कासगंज: अज्ञात कारणों से खेतों में लगी आग, 5 बीघा फसल जलकर राख

कासगंज: अज्ञात कारणों से खेतों में लगी आग, 5 बीघा फसल जलकर राख

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। क्षेत्र के गांव भुजपुरा में खेत में खड़ी गेहूं व मटर की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे चार खेतों में खड़ी 5 बीघा से अधिक की फसल जल गई। दमकल कर्मियों व ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग को बुझाया। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके का निरीक्षण कर क्षति का आकलन किया है।
  
दोपहर को राजेश्वरी देवी पत्नी राधेश्याम के मटर के खेत में अचानक से आग लग गई। जब आसपास के खेतों में कार्य कर रहे किसानों ने खेत से धुंआ उठता देखा तो वह मौके की ओर दौड़े। देखा तो फसल में आग लग रही थी। किसानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन दोपहर को हवा तेज चल रही थी, हवा के साथ आग और बढ़ गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की विकरालता की चपेट में कप्तान सिंह, रहीश अहमद,  जुल्फकार के खेत भी आ गए। किसानों की लगभग 5 बीघा से अधिक गेहूं व मटर की फसल जल गई।

घटना की जानकारी पटियाली तहसील प्रशासन को दी गई। एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर पहुंचकर क्षति के आकलन कर और आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। लेखपाल बृजबिहारी ने मौके का निरीक्षण किया। क्षति का आकलन कर आख्या एसडीएम को दी है। उपजिलाधिकारी पटियाली प्रदीप विमल ने बताया कि किसानों की लगभग 5 बीघा फसल अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आकर राख हुई है। क्षति का आकलन कराया गया है। नियमानुसार पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा

ये भी पढ़ें - कासगंज: शहर में बाइक चोरों ने मचा रखा था आतंक...ऑटो लिफ्टर गिरोह का हुआ भंडाफोड़

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे