गोरखनाथ मंदिर हमला: पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों पर मुर्तजा ने किया हमला, हमलावर रुख देखते हुए ATS ने किए सख्त इंतजाम

गोरखनाथ मंदिर हमला: पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों पर मुर्तजा ने किया हमला, हमलावर रुख देखते हुए ATS ने किए सख्त इंतजाम

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी के बाद 5 लोगों को हिरासत में लेने का सुझाव देने वाली रिपोर्टों को खारिज करते हुए, यूपी एटीएस ने स्पष्ट किया, ‘कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।’ ये सभी लोग कट्टरपंथी थे और इन्हें मुर्तज़ा की हर गतिविधि की जानकारी थी। आरोपी मुर्तजा …

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी के बाद 5 लोगों को हिरासत में लेने का सुझाव देने वाली रिपोर्टों को खारिज करते हुए, यूपी एटीएस ने स्पष्ट किया, ‘कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।’ ये सभी लोग कट्टरपंथी थे और इन्हें मुर्तज़ा की हर गतिविधि की जानकारी थी।

आरोपी मुर्तजा ने पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। एक दीवान को मुर्तजा ने प्लास्टर वाले हाथों से कोहनी मारी। जबकि इंस्पेक्टर रैंक के एक पुलिसकर्मी के चेहरे पर उसने नाखून मारे।

मूर्तजा इस हमलावर रुख को देखते हुए एटीएस ने पूछताछ के दौरान सख्त इंतजाम किए हैं। उसने चिकित्सकों के साथ भी अभद्रता की।

वहीं मुर्तजा अब्बासी ने बताया कि केमिकल इंजीनियर होने के नाते उसे आसानी से बम बनाने की तमाम विधियां पता थी लेकिन हमले के दौरान उसने बम की जगह धारदार हथियार का इस्तेमाल किया। दरअसल विदेश में बैठे आकाओं ने ही बम के बजाए बांके या चापड़ से हमला करने के निर्देश दिए थे।

पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर हमला: आरोपी मुर्तजा ने किया बड़ा खुलासा, कहा- विदेशी आकाओं के इशारे पर हमला…