बलिया: भूमि विवाद में पिता को लाठी-डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट, बहू गिरफ्तार, बेटा फरार

बलिया: भूमि विवाद में पिता को लाठी-डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट, बहू गिरफ्तार, बेटा फरार

बलिया। यूपी के बलिया जिले के चोरकैंड गांव में भूमि विवाद में बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर पिता की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। मृतक के पौत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हत्यारोपित बहू को गिरफ्तार कर लिया है। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के चोरकैंड गांव निवासी …

बलिया। यूपी के बलिया जिले के चोरकैंड गांव में भूमि विवाद में बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर पिता की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। मृतक के पौत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हत्यारोपित बहू को गिरफ्तार कर लिया है। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के चोरकैंड गांव निवासी रामजन्म राजभर (67) मंगलवार की रात करीब 10 बजे घर पर खाना खा रहे थे।

आरोप है कि इसी बीच उनका बेटा प्रमोद अपनी पत्नी शांति देवी के साथ पहुंचा और पिता पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़ा। पिता के बचाव में आए दूसरे बेटे अशोक के परिवार को भी इन दोनों ने मारपीट कर घायल कर दिया।

अस्पताल में तोड़ा दम

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस की मदद से परिजनों ने घायल रामजन्म को बांसडीह पीएचसी पहुंचाया। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान रामजन्म की मौत हो गई। कोतवाल राजीव मिश्र ने बताया कि मृतक रामजन्म के पौत्र अंकित की तहरीर पर प्रमोद और शांति देवी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने कर लिया गया है। पुलिस ने शांति देवी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। हत्यारोपित पुत्र प्रमोद फरार है।

भूमि बिक्री के पैसे को लेकर चल रहा था विवाद

परिजनों ने बतया कि प्रमोद मंगलवार की देर रात शराब के नशे में था। घटना का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। रामजन्म के तीन लड़के अशोक, प्रमोद व विनोद हैं। ग्रामीणों ने बताया की रामजन्म अशोक के परिवार के साथ ही रहते थे। प्रमोद और अन्य के परिवार को कुछ देते भी नहीं थे।

कुछ दिनों पूर्व ही रामजन्म ने अपने गांव की सात बिस्वा जमीन बेची थी। इसका सारा रुपया अशोक को दिया था। इस बात को ही लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। प्रमोद व उसकी पत्नी शांति देवी रामजन्म से अपने हिस्से का रुपये मांग रहे थे। रात से ही गांव में पुलिस व पीएसी तैनात है।

यह भी पढ़ें:-HC ने पार्थ चटर्जी को दी राहत, CBI के समक्ष पेश होने के आदेश पर लगाई रोक