रायबरेली: रैली निकालकर चिकित्सकों ने दिया स्वच्छता का संदेश, किया वृक्षारोपण

रायबरेली: रैली निकालकर चिकित्सकों ने दिया स्वच्छता का संदेश, किया वृक्षारोपण

रायबरेली।  स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय रायबरेली में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीता साहू के नेतृत्व में बुधवार को अस्पताल परिसर में कार्यक्रम हुआ। जिसमें चिकित्सकों ने रैली निकाली और पौधरोपण करके स्वच्छता का संदेश दिया है। अस्पताल प्रबंधक डॉ. बीआर यादव के संयोजन में हुए कार्यक्रम में अस्पताल परिसर में सफाई अभियान …

रायबरेली।  स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय रायबरेली में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीता साहू के नेतृत्व में बुधवार को अस्पताल परिसर में कार्यक्रम हुआ। जिसमें चिकित्सकों ने रैली निकाली और पौधरोपण करके स्वच्छता का संदेश दिया है।

अस्पताल प्रबंधक डॉ. बीआर यादव के संयोजन में हुए कार्यक्रम में अस्पताल परिसर में सफाई अभियान चला। अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों को भी अस्पताल स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की गई। चिकित्सालय के समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी जिला अस्पताल एवं रायबरेली शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने हेतु जनमानस जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।

साथ में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नीता साहू, डॉ सैयद अल्ताफ हुसैन, डॉ बीरबल,डॉ जे के लाल, कार्यालय के समस्त लेखक पटल एवं मातृका, आईसीएन समस्त नर्सिंग स्टाफ समस्त फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन ,वार्ड बॉय एवं सफाई कर्मचारी जिला चिकित्सालय के साथ साथ चिकित्सालय के समस्त स्टाफ के द्वारा चिकित्सालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर चिकित्सालय एवं रायबरेली को स्वच्छ बनाने हेतु शपथ भी ग्रहण किया। साथ में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा जनमानस हेतु यह भी कहा गया कि सभी स्वच्छ एवं  स्वास्थ्य रहे।

पढ़ें- रायबरेली: तीन दिन पूर्व हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पड़ोसी गिरफ्तार