हल्द्वानी: चोर चुरा ले गया मूर्ति, भक्त पहुंचे तो गायब मिले भगवान

हल्द्वानी: चोर चुरा ले गया मूर्ति, भक्त पहुंचे तो गायब मिले भगवान

हल्द्वानी, अमृत विचार। नवरात्र के दौरान अष्टमी पर चोर मंदिर से भगवान की मूर्तियां व अन्य सामान चुरा ले गये। सुबह भक्त जब मंदिर पहुंचे तो भगवान गायब थे और मंदिर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। धान मिल सरस्वती विहार डहरिया …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नवरात्र के दौरान अष्टमी पर चोर मंदिर से भगवान की मूर्तियां व अन्य सामान चुरा ले गये। सुबह भक्त जब मंदिर पहुंचे तो भगवान गायब थे और मंदिर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

धान मिल सरस्वती विहार डहरिया निवासी 60 वर्षीय पुष्पा रावत अकेली रहती हैं और घर में ही उन्होंने मंदिर बनाया है। पुष्पा ने कोतवाली पुलिस को बताया कि बीती 9 अप्रैल को नवरात्रि की अष्टमी पर नहा धोकर वह मंदिर पहुंची तो चौंक गईं। मंदिर से भगवान की सारी मूर्तियां गायब थीं और मंदिर में रखे पांच सौ रुपये भी गायब थे।

पुष्पा ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो पता लगा कि रात इलाके में रहने वाला प्रमोद गली में ही घूम रहा था। पुष्पा ने प्रमोद पर शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुष्पा ने बताया कि प्रमोद नशेड़ी है और उल्टे-सीधे काम करता रहता है।