सीतापुर: चोरों ने तीन घरों से चुराया हजारों रुपयों का माल, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर। थाना रेउसा क्षेत्र में आये दिन चोरियों का सिलसिला जारी है। शनिवार की रात चोरों ने एक गांव में तीन घरो से नगदी व जेवरात समेत लाखों रुपये के माल पार कर दिया। थाना रेउसा क्षेत्र के बैठूपुरवा मजरा रमुवापुर कालिकासिंह गांव निवासी रोहित पुत्र कमलेश शनिवार की शाम करीब 10 बजे भोजन कर …
सीतापुर। थाना रेउसा क्षेत्र में आये दिन चोरियों का सिलसिला जारी है। शनिवार की रात चोरों ने एक गांव में तीन घरो से नगदी व जेवरात समेत लाखों रुपये के माल पार कर दिया। थाना रेउसा क्षेत्र के बैठूपुरवा मजरा रमुवापुर कालिकासिंह गांव निवासी रोहित पुत्र कमलेश शनिवार की शाम करीब 10 बजे भोजन कर अपने परिवार के साथ घर पर सोये हुए थे।
घर के दक्षिण दिशा में पड़ोसी जमुना के घर के बाहर छत से सटी खड़ी सीढ़ी पर चोरों ने छत पर चढ़ गए और छत से जीने के सहारे रोहित के घर मे प्रवेश हो गए। घर में रखी 40 हजार की नगदी व जेवरात गहने चोरी कर लिए। इसके अलावा मौजी लाल पुत्र शत्रोहन के घर मे घुसे लेकिन मौजी लाल के घर मे चोर चोरी करने में असफल रहे।
इसके बाद पैकरमा के घर चोरों ने मौका पाकर घर के पीछे से कमरे की दीवार में सेंध काटकर घर में प्रवेश में हो गए। मौके से और घर मे रखी 60 हजार रुपये की नगदी व जेवरात बटोर कर मौके से फरार हो गए। एस ओ पी तिवारी का कहना है मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
संतनगर मोहल्ले से नकदी समेत चोरों ने पार किया हजारों का माल
वहीं कस्बे के मोहल्ला संतनगर पश्चिमी में एक घर में घुसे चोरों ने नकदी सहित जेवर पार कर दिए।सुबह होने पर घर के लोगों को सामान बिखरा मिला। संतनगर पश्चिमी निवासी सुरेंद्र कुमार यादव किसी काम से लखनऊ गए थे घर पर उनकी मां व बहन ही मौजूद थे।
रात के किसी पहर घर में घुसे चोरों ने घर के बक्सों के ताले तोड़ 20 हजार की नकदी, दो जोड़ी कान के झाले,एक माला, कान की कील, सोने की चैन, एक जोड़ी पायल व तीन जोड़ी बिछिया चोरी कर ले गए। सुबह जब घर के लोग सोकर उठे तब चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
कस्बे में लगातार हो रही चोरियों से पुलिस परेशान है। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र ने स्वयं मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मुकद्दमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
घर व मंदिर सहित दो स्थानों से चोरों ने बटोरा लाखों का माल
वहीं बेखौफ चोरों ने मंदिर समेत एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी, जेवर, घंटा व दानपात्र आदि चोरी कर ले गए। कमलापुर थाना क्षेत्र के कमलेश पुत्र मैकू निवासी मदफ्फरपुर मजरा दाउदपुर में शनिवार को रात बेखौफ चोर नकब लगाकर घर में दाखिल हो गए। घर में कमरे में रखा हुआ बक्सा लेकर घर से निकल गये।
घर के पड़ोस में स्थित खेत में बक्से का ताला तोड़कर बक्से में रखे बीस हजार रुपए नकद, दो जोड़ी सोने के माला, दो जोड़ी नथुनी, दो जोड़ी झाला, दो जोड़ी टप्स व दो चांदी की जेवरी व दो कमर बिछुआ सहित लाखों का सामान लेकर भाग निकले।
इसी क्रम में गोन नदी के पुल के निकट स्थित कुलीगंज बाबा मंदिर के पुजारी गजोधर बाबा ने बताया की शनिवार की रात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए वहां टंगे तीस घंटे व मंदिर का दानपात्र चोरी कर ले गये। पीड़ितों ने दोनों घटनाओं की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
यह भी पढ़ें: नौ दिनों तक मां दुर्गा के पूजन के बाद जानें कलश और देवी विसर्जन की विधि