संभल : लूटी गई ई-रिक्शा समेत दो बदमाश गिरफ्तार, नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर करते थे चोरी

संभल : लूटी गई ई-रिक्शा समेत दो बदमाश गिरफ्तार, नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर करते थे चोरी

असमोली/ संभल/ अमृत विचार। मुखबिर की सूचना मिलने पर असमोली थाना पुलिस ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से तीन रिक्शा बरामद किया है जो की नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर ई-रिक्शा चोरी की वारदातों को अंजाम …

असमोली/ संभल/ अमृत विचार। मुखबिर की सूचना मिलने पर असमोली थाना पुलिस ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से तीन रिक्शा बरामद किया है जो की नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर ई-रिक्शा चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर दोनों अभियुक्तों का चालान कर दिया।

शनिवार को असमोली थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान मुखबिर ने पुलिस को दो अभियुक्तों के तीन ई रिक्शा का साथ थाना क्षेत्र के गांव नगला में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास खड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर दोनों अभियुक्त जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत कर दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया और अभियुक्तों के पास से तीन चोरी के ई रिक्शा व दो चाकू बरामद कर थाना लेकर आ गई।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त गांव व थाना हजरत नगर गढ़ी निवासी मतीन पुत्र लतीफ, अमजद पुत्र यूनुस कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर चालक के बेहोश होने पर ई रिक्शा लूटकर ले जाते थे। जिनके खिलाफ असमोली थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर गहरा निवासी पीतम सिंह पुत्र काशीराम, थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला हातिम सराय निवासी अयान पुत्र इमरान और जनपद मुरादाबाद के थाना मैनाठेर के महमूदपुर माफी निवासी विपिन पुत्र श्री राम ने ई रिक्शा लूट की तहरीर दी थी। तभी से पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर दोनों अभियुक्तों का चालान कर दिया।

ये भी पढ़ें : एमएलसी चुनाव: चार जिलों में 97 फीसदी हुआ मतदान, 12 को परिणाम