UP MLC Election 2022: विधान परिषद चुनाव संपन्न, लखनऊ-उन्नाव में हुई 98.90% वोटिंग

UP MLC Election 2022: विधान परिषद चुनाव संपन्न, लखनऊ-उन्नाव में हुई 98.90% वोटिंग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद आज 36 विधान परिषद की सीटों पर एमएलसी का चुनाव था। यूपी में 27 विधान परिषद सीट पर चुनावी प्रक्रिया के तहत मतदान सम्पन्न हो गया। 27 एमएलसी सीट पर 95 उम्मीदवार मैदान में हैं। अब इनकी किस्मत का फैसला 12 अप्रैल को घोषित किए …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद आज 36 विधान परिषद की सीटों पर एमएलसी का चुनाव था। यूपी में 27 विधान परिषद सीट पर चुनावी प्रक्रिया के तहत मतदान सम्पन्न हो गया। 27 एमएलसी सीट पर 95 उम्मीदवार मैदान में हैं। अब इनकी किस्मत का फैसला 12 अप्रैल को घोषित किए जाने वाले परिणामों में होगी।

बहराइच में 4 बजे तक हुई  इतनी वोटिंग
बहराइच में 4 बजे तक 98.91 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अमरोहा में 4 बजे तक हुई  इतनी वोटिंग
4 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अमरोहा में 99 फीसदी मतदान हुआ। वहीं मुरादाबाद में 98%, संभल में 97%  और बिजनौर में 96 प्रतिशत वोट पड़े। झांसी-ललितपुर-जालौन में 98.94, कुशीनगर में 98.31, मऊ में 99.2, गोंडा में 98.28, उन्नाव में 99.16 और गाजीपुर में 98.88 फीसदी मतदान हुआ है।

अयोध्या में हुई इतनी वोटिंग
फैजाबाद-अंबेडकरनगर एमएलसी सीट पर फाइनल मतदान 98.44 प्रतिशत हुआ। दोनों जनपदों में मिलाकर 63 जनप्रतिनिधियों ने  वोट नहीं डाला। फैज़ाबाद में 98.17% व अंबेडकरनगर में 98.70 प्रतिशत हुआ मतदान। अयोध्या में 36 व अंबेडकरनगर में 27 जनप्रतिनिधियों ने वोट नहीं डाला।

बाराबंकी में हुई इतनी वोटिंग

लखनऊ- उन्नाव में हुई इतनी वोटिंग

रायबरेली में हुई इतनी वोटिंग
रायबरेली में एमएलसी चुनाव की वोटिंग हुई समाप्त। एमएलसी चुनाव में 99.35% हुई वोटिंग। इसके अलावा बरेली में कुल 3112 वोट में से 3062 वोट पड़े हैं, जो कि 98.39 फीसदी बैठता है।

सपा नेता ने वोटिंग के दौरान किया बड़ा दावा
अम्बेडकर नगर में सपा विधायक राकेश पाण्डेय और पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने पहुंचकर अपना मतदान किया। उन्होंने कहा कि यदि निष्पक्ष मतदान हुआ तो हमारे प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित है। यदि निष्पक्ष मतगड़ना हुई, मत पेटियों की रखवाली हुई तो सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव जी भारी अंतर से जीतेंगे।

बस्ती-सिद्धार्थनगर सीट पर बंपर मतदान
बस्ती-सिद्धार्थनगर सीट पर एमएलसी चुनाव में 3 बजे तक बंपर मतदान हुआ है। इस दौरान बस्ती में 96.36 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर में 79.82 और संत कबीर नगर में 90.73 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

भाजपा को मिलेगी शानदार जीत-महेन्द्रनाथ पांडेय
चंदौली-वाराणसी एमएलसी चुनाव में केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय ने मतदान किया। उन्‍होंने कहा कि भाजपा 9 सीट पर पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी है। इसके अलावा बाकी 27 सीटों पर भी पार्टी का शानदार जीत मिलेगी।

औरैया में 2 बजे तक मतदान
दोपहर दो बजे तक औरैया में 92.22% जबकि इलाहाबाद की कौशांबी सीट पर 2:00 बजे तक 91% मतदान हुआ। वहीं जालौन के माधौगढ़ विधानसभा के भाजपा विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने उरई में वोटिंग की। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि 1 या 2 सीटों को छोड़कर सभी पर बीजेपी जीत रही है।

सीतापुर में 2 बजे तक वोटिंग
सीतापुर में 2 बजे तक का मतदान प्रतिशत – 90.5%

वाराणसी, सहारनपुर और सिद्धार्थनगर में 2 बजे तक मतदान
वाराणसी में दोपहर 2 बजे तक 93.41% मतदान हुआ है। वहीं सहारनपुर के दस बूथों पर 2 बजे तक 85.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। सिद्धार्थनगर में 79.82% वोटिंग हुई है।

रायबरेली में 2 बजे तक वोटिंग
रायबरेली में दो बजे तक 88 फीसदी मतदान।

गोंडा में 2 बजे तक 93%, फैजाबाद-अंबेडकरनगर में 89% वोटिंग
गोंडा में दोपहर 2 बजे तक 92।84% मतदान रिकॉर्ड किया है। वहीं फैज़ाबाद में 87।73% व अंबेडकरनगर में 90।74% मतदान हुआ।

लखनऊ में 2 बजे तक 85.62 फीसदी मतदान
लखनऊ में मतदाताओं की संख्या 153 है। 2 बजे तक 131 मतदाताओं ने वोट डाला।

बाराबंकी में 2 बजे तक मतदान

विधायक ओम प्रकाश राजभर ने किया मतदान
जहूराबाद विधायक ओम प्रकाश राजभर ने वोट डाला है। उन्होंने कहा कि महंगाई एक बड़ा मुद्दा है। हम ऐसे प्रतिनिधि को भेजेंगे जो सदन में जनता के मुद्दे उठाए।

नगर निगम में  मतदान करने के उपरांत बाहर निकलते पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा

डॉ दिनेश शर्मा
डॉ दिनेश शर्मा

मतदान करने पहुंचे बुक्कल नवाब

बुक्कल नवाब
बुक्कल नवाब

मुलायम सिंह यादव ने किया मतदान
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सैफई ब्लॉक पहुंचकर वोट डाला।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

लखनऊ-उन्नाव स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश और  पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर क्षेत्र पंचायत कार्यालय सरोजनीनगर स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

गोरखपुर में सांसद रवि किशन ने डाला वोट
गोरखपुर में सांसद रवि किशन ने वोट डाला है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हांफते और कांपते दिख रहे हैं। योगी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने डाला वोट
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में वोट डाला है। उन्होंने कहा कि हम लगभग सभी सीटों पर जीतने वाले हैं। हम लोग नंबर एक पर थे, हैं और रहेंगे।

बस्ती में 12 बजे तक 79।26 प्रतिशत मतदान

जिले के 14 ब्लॉक्स में एमएलसी चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। यहां पंजीकृत 2391 वोटरों में से 1896 लोगों ने किया मतदान। इस तरह दोपहर 12 बजे तक यहां 79।26 लोग मताधिकारी का इस्तेमाल कर चुके हैं।

उन्नाव में 12 बजे तक  मतदान
उन्नाव में 12:00 बजे तक 66 प्रतिशत मतदान हुआ।

राजबरेली में 12 बजे तक  मतदान
रायबरेली में 12 बजे तक 59% मतदान हुआ।

सीतापुर में 12 बजे तक  मतदान
सीतापुर में 12 बजे तक का मतदान प्रतिशत – 57.5%

बहराइच में 12 बजे तक  मतदान

बहराइच में समय बढ़ने के साथ ही मतदान का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। दोपहर 12 बजे तक 59 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

बाराबंकी में 12 बजे तक 54.64% मतदान

सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने लगाया आरोप
सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि MLC चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहे हैं।

अयोध्या में 12 बजे तक मतदान
फैजाबाद-अंबेडकरनगर एमएलसी सीट पर 12:00 बजे तक 51.18% मतदान हुए। फैजाबाद में 48.88% और अंबेडकरनगर में 53.4% मतदान हुए।

नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने किया मतदान
रायबरेली के नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने एमएलसी के लिए अपने मत का प्रयोग राही ब्लाक के मतदान केंद्र में किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित सर्वोपरि है। इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने मतदान किया है। महिला सुरक्षा आज एक बड़ा मुद्दा है। इस पर चिंतन होना चाहिए।

राजा भैया ने प्रतापगढ़ में डाला वोट
कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने प्रतापगढ़ के एक ब्लॉक में वोट डाला। उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं और सपा का यहां कोई वजूद नहीं है।

मलिहाबाद की विधायक जया देवी वाह और मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार रावत ने डाला वोट

सपा विधान परिषद प्रत्याशी डॉ. कफील ने लगाया आरोप
देवरिया-कुशीनगर से सपा विधान परिषद प्रत्याशी डॉ. कफील ने कहा है कि कुछ लोग चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। डॉ कफील ने आरोप लगाया है कि पोलिंग बूथ के बाहर से हमारे एजेंट को भगाया गया है।

सपा विधायक अरमान खान वोट डालने पहुंचे

पूर्व डीजीपी बृजलाल ने डाला वोट

पूर्व डीजीपी बृजलाल
पूर्व डीजीपी बृजलाल

मतदान करने पहुंचे लखनऊ पूर्व डीजीपी बृजलाल।

27 सीटों पर 10:00 बजे तक 20.02% मतदान
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, यहां सुबह 10 बजे कुल 20.02% मतदान रिकॉर्ड किया गया। इसमें फर्रुखाबाद में 34%, चंदौली में 20.29%, फैजाबाद अंबेडकरनगर एमएलसी सीट पर 10:00 बजे तक 11.48% मतदान हुआ।

10 बजे तक हुए इतने प्रतिशत वोट

बाराबंकी में 10 बजे तक मतदान

लखनऊ में 10 बजे तक मतदान
लाल बाग स्थित नगर निगम मुख्यालय पर 10 बजे तक पड़े 59 वोट। लालबाग नगर निगम मुख्यालय पर कुल 153 मतदाताओं की है संख्या।

रामगोपाल यादव ने किया मतदान
सपा के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव मतदान करने के लिए इटावा में ही हैं। इसी बीच सैफई के ब्लाक कार्यालय में करीब नौ बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मतदान किया।

मेयर प्रमिला पांडेय ने डाला वोट
कानपुर नगर निगम में बने मतदान केंद्र पर सबसे पहले मेयर प्रमिला पांडेय ने अपना वोट डाला। उन्होंने एमएलसी चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया। मेयर ने कहा कि सपा जब हारती है तो पहले से ही बहाने बनाने लगती है।

MLC शतरूद्र प्रकाश ने नगर निगम में डाला वोट
वाराणसी में भाजपा MLC शतरूद्र प्रकाश ने नगर निगम में वोट डाला। मतदान करने के बाद कहा सभी 27 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी ही जीतेंगे।

देवरिया सदर से शलभ मणि त्रिपाठी ने डाला वोट
एमएलसी चुनाव में देवरिया सदर से बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अपना वोट डाला।

गोविंद नारायण शुक्ल ने किया मतदान
अमेठी MLC चुनाव का मतदान जारी है। बीजेपी एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ल ने भेटुआ ब्लाक पहुंचकर अपना मतदान किया।

साध्वी ने डाला वोट, विरोधियों पर साधा निशाना
राजकीय इंटर कॉलेज में जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने माताधिकार का प्रयोग करते हुए बीजेपी की बंपर जीत का दावा किया है।

विधायक डॉ नीरज बोरा ने डाला वोट

लखनऊ उत्तरी विधानसभा से विधायक डॉ नीरज बोरा मतदान करने पहुंचे।

लखनऊ पूर्व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने डाला वोट

लखनऊ के नगर निगम परिसर में एमएलसी का मतदान करने पहुंचे पूर्व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन।

सैफई ग्राम प्रधान रामफल बाल्मीकि ने किया मतदान
सैफई ग्राम प्रधान रामफल बाल्मीकि ने सबसे पहले मतदान किया है। प्रधान ने कहा लोकतंत्र पर विश्वास है आज चुनाव हो रहा है फर्रुखाबाद सीट से समाजवादी प्रत्याशी विजयी होगा।

बरेली के पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने वोट डाला

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और उत्तर प्रदेश के वन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर अरुण कुमार ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्यासी महाराज सिंह जीत का परचम लहरा रहे हैं। यूपी की सभी 27 सीटों पर बीजेपी प्रत्यासी जीत का परचम लहरायेंगे।

विधायक राजेश्वर सिंह ने किया वोट

लखनऊ सरोजिनी नगर से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह मतदान करने पहुंचे।

विधायक योगेश शुक्ला ने डाला वोट

एमएलसी का मतदान कर वापस आते बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला।

CM योगी ने मतदान के बाद कहा…

CM योगी ने मतदान करने के बाद कहा-पिछली सरकारों के दौरान जिन लोगों ने अवैध रूप से शासकीय, सार्वजनिक, गरीबों और व्यापारियों की संपत्तियों पर कब्ज़ा किया हुआ है। ‘एंटी भू माफिया टास्क फोर्स’ पूरे प्रदेश में उन कब्ज़ों को मुक्त कराने के लिए कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है,हमने अब तक पेशेवर माफियाओं की 2,500 करोड़ रुपए की संपत्ति को ज़ब्त किया है।

सीएम योगी ने डाला वोट

 यूपी विधान परिषद चुनाव में सीएम योगी ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। सोशल मीडिया पर उनकी वोटिंग डालते हुए एक फोटो सामने आ गई है।

 उन्नाव में 27 बूथों पर मतदान
उन्नाव सीट के लिए 27 बूथों पर मतदान हो रहा है। यहां बीजेपी की तरफ से रामचंद्र प्रधान प्रत्याशी हैं, जिनका मुकाबला समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी सुनील सिंह साजन है। सुनील सिंह साजन ही इस सीट से मौजूदा MLC हैं।

मतदान केंद्रों पर CCTV की व्यवस्था
एमएलसी चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई।

सीएम योगी ने वोटिंग से पहले किया ट्वीट

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा  कि  उत्तर प्रदेश में आज स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव हेतु मतदान होना है। सभी पात्र सम्मानित मतदाता गण विकास, राष्ट्रवाद व सुशासन की विजय के लिए अवश्य मतदान करें। आपका एक मत ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की निर्माण यात्रा को संबल प्रदान करेगा।

36 सीटों पर हो रहे विधान परिषद के चुनाव

मुरादाबाद-बिजनौर- 2 प्रत्याशी

रामपुर-बरेली- 3 प्रत्याशी

बदायूं- 1 प्रत्याशी

पीलीभीत-शाहजहांपुर- 4 प्रत्याशी

हरदोई और खीरी- एक-एक प्रत्याशी

सीतापुर- 3 प्रत्याशी

लखनऊ-उन्नाव- 2 प्रत्याशी

रायबरेली- 4 प्रत्याशी

प्रतापगढ़- 6 प्रत्याशी

सुल्तानपुर- 4 प्रत्याशी

बाराबंकी- 3 प्रत्याशी

बहराइच- 2 प्रत्याशी

आजमगढ़-मऊ- 5 प्रत्याशी

गाजीपुर – 2 प्रत्याशी

जौनपुर – 3 प्रत्याशी

वाराणसी – 3 प्रत्याशी

मिर्जापुर सोनभद्र – 1 प्रत्याशी

प्रयागराज – 5 प्रत्याशी

बांदा-हमीरपुर – 1 प्रत्याशी

झांसी-जालौन-ललितपुर – 4 प्रत्याशी

कानपुर-फतेहपुर – 2 प्रत्याशी

इटावा-फर्रुखाबाद – 3 प्रत्याशी

आगरा फिरोजाबाद – 5 प्रत्याशी

मथुरा-एटा-मैनपुरी – 1-1 प्रत्याशी

अलीगढ़ – 1 प्रत्याशी

बुलंदशहर – 1 प्रत्याशी

मेरठ-गाजियाबाद – 6 प्रत्याशी

मुजफ्फरनगर सहारनपुर – 5 प्रत्याशी

गोंडा – 3 प्रत्याशी

फैजाबाद – 3 प्रत्याशी

बस्ती-सिद्धार्थनगर – 3 प्रत्याशी

गोरखपुर-महाराजगंज – 2 प्रत्याशी

देवरिया – 6 प्रत्याशी

बलिया – 2 प्रत्याशी चुनावी