मुरादाबाद : दुर्गा अष्टमी पर लोगों ने घरों और मंदिरों में किया कन्या पूजन, मांगी सुख-समृद्धि

मुरादाबाद, अमृत विचार। चैत्र नवरात्र के आठवें दिन भक्तों ने दुर्गाअष्टमी का पर्व विधि-विधान से मनाया। घरों और मंदिरों में श्रद्धापूर्वक माता के भक्तों ने कन्या पूजन कर हलवा, पूरी,चने का भोजन करवाया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही उन्हें विदा करते समय उपहार और दक्षिणा भेंट की। वहीं मंदिरों में मां दुर्गा के …
मुरादाबाद, अमृत विचार। चैत्र नवरात्र के आठवें दिन भक्तों ने दुर्गाअष्टमी का पर्व विधि-विधान से मनाया। घरों और मंदिरों में श्रद्धापूर्वक माता के भक्तों ने कन्या पूजन कर हलवा, पूरी,चने का भोजन करवाया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही उन्हें विदा करते समय उपहार और दक्षिणा भेंट की। वहीं मंदिरों में मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मां गौरी की अराधना कर मनौतियां मांगी। वहीं सुबह से ही मंदिरों और गलियां में कंजकों की टोलियां घूमती रही।
लालबाग स्थित प्राचीन काली मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने माता की आरती उतारी और उन्हें लाल चुनरियां और नारियल का प्रसाद प्रसाद चढ़ाया। वहीं मंदिर में कई भक्तों ने कन्या पूजन किया। शाम को भव्य आरती में शामिल होकर माता से सुख समृद्धि की कामना की। वहीं मंदिर में लगे मेले में भी देर रात तक रौनक बनीं रही। लोगों ने मेले में झूलों और पकवानों का आनंद लिया। वहीं भीड़ को दिखकर दुकानदारों के चेहरे भी खिले रहे। मंदिर के महंत सज्जन गिरी ने बताया कि कंजकों का भोग लगाने से माता प्रसन्न होती है। बताया कि रविवार को मंदिर प्रांगण में शाम कन्या पूजन के बाद भक्तों को हलुवा-पूरी का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
रेलवे कॉलोनी स्थित मनोकामना मंदिर में माता की ज्योत जलाकर आरती की। माता गौरी से परिजनों के लिए मन्नत मांगी। इस मौके पर पंडित हरिदत्त शास्त्री ने बताया कि नवरात्र में पूजा अर्चना करने से मां सभी की मनोकामनाएं पूरी करती है।बताया कि रामनवमी पर मंदिर में भंडारे का आयोजन होगा। ढापवाला स्थित माता मंदिर के बाहर शुरू से ही मेला लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर घूम रहे कंजकों को पूजकर भोग लगाया। इसके अलावा नवीन नगर स्थित दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं का भीड़ रही। भक्तों ने माता दो नारियल व शृंगार चढ़ाकर कामना की। सराय काजी स्थित दुर्गा मंदिर, दिल्ली रोड स्थित माता मंदिर, लाइनपार स्थित प्राचीन माता मंदिर में श्रद्धालुओं का दिनभर रेला लगा रहा। सप्तशती पाठ के साथ हवन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें : देश के लिए सोना लाऊंगी, अनगिनत माही की ममता कुर्बान