बरेली: 18 वर्ष से अधिक है उम्र तो निजी अस्पतालों में लगवा सकेंगे बूस्टर डोज

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर में भले ही कम संख्या में लोग संक्रमण की चपेट में आए लेकिन भविष्य में भी लोगों का कोरोना से बचाव हो सके इसकी तैयारी की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को रिपोर्ट जारी कर बताया कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वह भी अब …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर में भले ही कम संख्या में लोग संक्रमण की चपेट में आए लेकिन भविष्य में भी लोगों का कोरोना से बचाव हो सके इसकी तैयारी की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को रिपोर्ट जारी कर बताया कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वह भी अब बूस्टर यानि प्री-कॉशन डोज लगवा सकेंगे, हालांकि यह सुविधा अभी ऐसे निजी अस्पतालों में ही दी जाएगी कि जहां पूर्व में भी वैक्सीनेशन किया जा रहा था।
इस संबंध में राष्ट्रीय वैक्सीन विज्ञान के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अतुल कुमार ने बताया कि मंत्रालय की ओर से रिपोर्ट जारी कर बताया है कि 18 वर्ष से अधिक वाले व्यक्ति जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लगे हुए 90 दिन का समय पूर्ण हो गया है वह प्री-कॉशन डोज लगवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-