रामपुर : युवक का कराया धर्म परिवर्तन, मौलवी समेत दो गिरफ्तार

रामपुर, अमृत विचार। कारचोब का काम करने वाले दो युवकों ने एक हिंदू युवक को बहला फुसलाकर उसका धर्म परिर्वतन करा दिया। रमजान में जब उसने रोजा रखे और नमाज को जाना शुरू किया तब उसकी मां को पता चला। युवक की मां ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में शिकायत की। एसपी के आदेश …
रामपुर, अमृत विचार। कारचोब का काम करने वाले दो युवकों ने एक हिंदू युवक को बहला फुसलाकर उसका धर्म परिर्वतन करा दिया। रमजान में जब उसने रोजा रखे और नमाज को जाना शुरू किया तब उसकी मां को पता चला। युवक की मां ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में शिकायत की। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है।
बाद में मौलवी समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। धर्म परिवर्तन प्रकरण सामने आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला नालापार कुम्हारों वाली गली निवासी गंगादेई ने कुछ लोगों पर उनके बेटे को धर्म परिवर्तन के लिए बहकाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल से इस मामले में शिकायत की थी।
महिला का आरोप था कि उसका इकलौता बेटा गुलाब सिंह कारचोब का काम करता है। उसे दो युवकों ने धर्मांतरण के लिए बहला फुसला रखा है। रमजान आने पर उसे पता चला कि उसका बेटा अब नमाज पढ़ने लगा है साथ ही रोजा भी रख रहा है। मुस्लिम धर्म की बातें करता है। आरोपी गुलबेज और उसका साथी नदीम ने उसके बेटे का धर्म परिवर्तन करा दिया है।
महिला ने बेटे को बहकाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। एसपी ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया था। एसपी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर पक्का पुल स्थित बाल्मीकि बस्ती निवासी मौलवी गुलबेज और उसके जेल रोड पर रहने वाले साथी नदीम के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसके बाद कोतवाली पुलिस ने छापेमारी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद थाने ले आए। उसके बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से उनका चालान कर दिया गया है।
पिछले तीन सालों से चल रहा था कारचोब का काम
पीड़ित युवक गुलाब सिंह कई सालों से इन दोनों आरोपियों के साथ कारचोब का काम कर रहा था। यह दोनों आरोपी उसको काफी दिनों से धर्म परिवर्तन के लिए दबाब भी बना रहा थे। वह कलमा तक पढ़ लिया करता था। शहर कोतवाली प्रभारी किशन अवतार ने बताया कि युवक तीन साल से इनके साथ काम कर रहा था। उसका धर्म परिवर्तन कर दिया था। वह कलमा और नमाज तक पड़ रहा था।परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई थी, तो उनके भी होश उड़ गए थे। इस तरह की जानकारी मिलने के बाद आस पास के लोगों के भी होश उड़ गए।
धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। —डा.संसार सिंह, एएसपी
ये भी पढ़ें-