फिल्म हीरोपंती 2 से सिंगिंग डेब्यू करेंगे टाइगर श्रॉफ

फिल्म हीरोपंती 2 से सिंगिंग डेब्यू करेंगे टाइगर श्रॉफ

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 से सिंगिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजउद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका है। साजिद नाडियाडवाला ने एक्टर को अपनी फिल्म हीरोपंती …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 से सिंगिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजउद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका है।

साजिद नाडियाडवाला ने एक्टर को अपनी फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। साजिद अब टाइगर को अपनी अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 में बतौर सिंगर भी लॉन्च करने जा रहें है। इस सॉन्ग का टाइटल ‘मिस हैरान’ है, जिसका संगीत ए.आर रहमान ने कंपोज किया है और इसके लिरिक्स महबूब के है। वहीं गाने की कोरियोग्राफी अहमद खान और राहुल शेट्टी ने की है और इसे एक्टर और निसा शेट्टी ने गाया है।

गौरतलब है कि फिल्म हीरोपंती 2 में टाइगर बबलू के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।

पढ़ें-लखनऊ: जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दिए निर्देश, कहा- अब जेलों में बजेगा महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र