फतेहपुर में दिखा आग का तांडव, 30 बीघा फसल जलकर हुई राख

फतेहपुर। खेत में हार्वेस्टर से गेहूं की मड़ाई करते समय आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों के प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका वही सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मस्तक के बाद आग पर पाया जिसने आग को पूरी …
फतेहपुर। खेत में हार्वेस्टर से गेहूं की मड़ाई करते समय आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों के प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका वही सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मस्तक के बाद आग पर पाया जिसने आग को पूरी तरह से बुझाया जा सका।
जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के पहरवा पुर गांव के समीप गुरुवार को दोपहर करीब हार्वेस्टर से अचानक गेहूं के खेत में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ग्रामीणों में हड़कंप मच गया कई गांव के ग्रामीण एकत्र हो गए आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया करीब 2 घंटे से अधिक के मशक्कत के प्रयास के बाद आग को बुझाया जा सका सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया तब तक 30 बीघे से अधिक की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
इस मामले में कमल सिंह तथा गोलू सिंह ने बताया कि मौहार गांव के किसानों जसवंत तथा महेश सहित आधा दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में लगभग 50 बीघे से अधिक के क्षेत्रफल में आग लग गई जिसके चलते कई लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है वही किसानों ने मामले की सूचना पुलिस तथा प्रशासन को दी है राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: रायबरेली: भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने देखी हकीकत