बिहार विधानपरिषद की 24 सीट के लिए मतदान जारी

पटना। बिहार विधानपरिषद की दो दर्जन सीट के लिए सोमवार सुबह से मतदान जारी है। 75 सदस्यीय उच्च सदन में 24 सदस्यों का कार्यकाल पिछले साल जुलाई में समाप्त हो गया था, लेकिन कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण चुनाव स्थगित करना पड़ा था। महामारी के कारण पंचायत चुनाव में देरी होने के कारण विधानपरिषद …
पटना। बिहार विधानपरिषद की दो दर्जन सीट के लिए सोमवार सुबह से मतदान जारी है। 75 सदस्यीय उच्च सदन में 24 सदस्यों का कार्यकाल पिछले साल जुलाई में समाप्त हो गया था, लेकिन कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण चुनाव स्थगित करना पड़ा था।
महामारी के कारण पंचायत चुनाव में देरी होने के कारण विधानपरिषद चुनाव में भी देरी हुई। बिहार विधानपरिषद की इन सीट में से पांच सीट एमएलसी की मृत्यु या विधानसभा के लिए उनके चुनाव के कारण कार्यकाल समाप्त होने के कारण खाली हुई थी। लगभग 1.32 लाख मतदाता 534 मतदान केंद्रों पर 185 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
ये भी पढ़ें- केन्द्र सरकार को भी पुरानी पेंशन योजना लागू करनी चाहिए- अशोक गहलोत