शाहजहांपुर: कोलाघाट पर बनाएं एक और पैंटून पुल, आवागमन हो सुलभ-जितिन प्रसाद

शाहजहांपुर: कोलाघाट पर बनाएं एक और पैंटून पुल, आवागमन हो सुलभ-जितिन प्रसाद

जलालाबाद (शाहजहांपुर),अमृत विचार। कोलाघाट से आवागमन के लिए जनता को जाम की समस्या निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को न सिर्फ कोलाघाट के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया, बल्कि पैंटून पुल पर भी चले। फिर चौपाल लगाकर लोगों से समस्याएं सुनीं। जितिन प्रसाद ने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों …

जलालाबाद (शाहजहांपुर),अमृत विचार। कोलाघाट से आवागमन के लिए जनता को जाम की समस्या निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को न सिर्फ कोलाघाट के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया, बल्कि पैंटून पुल पर भी चले। फिर चौपाल लगाकर लोगों से समस्याएं सुनीं।

जितिन प्रसाद ने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की लापरवाही के लिए जमकर क्लास ली। फिर आवागमन की सुविधा के लिए जल्द से जल्द एक और पैंटून पुल बनाने के निर्देश दिए। साथ ही कलान-मिर्जापुर की ओर से आने वाले रास्ते पर खड़ंजा बिछाने और पैंटून पुल पार करने के बाद जलालाबाद की ओर आने के लिए रेत पर लोहे की चादरें मुख्य मार्ग तक बिछाने के निर्देश दिए।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा भी मौजूद रहे। बता दें कि जलालाबाद से जरियनपुर, मिर्जापुर, कलान होते हुए बदायूं दिल्ली जाने के लिए रामगंगा नदी पर कोलाघाट पुल बनाया गया था। 29 नवंबर को पुल के पिलर धंस जाने से एक प्लेटफार्म भर भराकर गिर गया था, जिससे नदी पार करने के लिए लोगों की सहूलियत को पैंटून पुल की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, लेकिन रास्ता बेहद खराब होने के कारण लोगों को नदी पार करना मुश्किल होता है।

हजारों लोगों के आवागमन के कारण अक्सर पैंटून पुल पर जाम लगा रहता है। कई बार पुल टूट चुका है, जिससे लोगों को नाव से नदी पार करनी पड़ती है। इस समस्याओं को लोगों ने उठाया, लेकिन न तो जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया और न ही पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम अधिकारियों की अनदेखी के कारण पटले भी नहीं डाले जा सके हैं।

लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद खुद मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने चौपाल लगाकर क्षेत्रीय जनता से बात की। लोगों ने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद से जिला मुख्यालय पर आने और जाने के लिए मिर्जापुर और कलान ब्लाक क्षेत्र के गांवों और बदायूं आदि जिलों में पहुंचने में काफी समस्या होती है। क्योंकि अक्सर जाम लगा रहता है।

दलदली जमीन पर वाहन फंस जाते हैं और बालू में गिरकर लोग चोटिल होते हैं तो रेत में भी वाहन फंस जाते हैं। लोगों ने बताया कि 4 महीने बीत गए, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस पर मंत्री जितिन प्रसाद ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एसएस निसार, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि एक ही पैंटून पुल होने के कारण जाम की समस्या रहती है। जाम की समस्या न हो, इसके लिए कोलाघाट पुल का निर्माण होने तक एक और पैंटून पुल बनाया जाए।

साथ ही उन्होंने कलान-मिर्जापुर की ओर से आने वाले रास्ते पर खड़ंजा बिछाने और पैंटून पुल पार करने के बाद जलालाबाद की ओर आने के लिए रेत पर लोहे की चादरें मुख्य मार्ग तक बिछाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सारी व्यवस्था 10 से 15 दिनों के भीतर पूर्ण होनी चाहिए।

कोलाघाट पुल ढहने की जांच में तेजी लाने के भी निर्देश
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि कोलाघाट पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारणों की जांच को जल्द पूरी कराने की उनकी प्राथमिकता है। कहा कि जांच में देरी की वजह से पुल निर्माण में विलंब नहीं होना चाहिए। जांच पूरी कर जल्द से जल्द पुल का पुनरनिर्माण कराया जाए।

ये भी पढ़ें-

सम्भल: मोबाइल न देने पर गुस्साई पत्नी ने पति पर किया तेजाब से हमला