Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम मोदी ने छात्रों से किया संवाद, कहा- बिना खेले कोई खिल नहीं सकता, शिक्षा के साथ हुनर जरूरी

मुरादाबाद,अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उनके इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कम्पोजिट विद्यालय गंज गांधी पार्क नगर क्षेत्र में शुक्रवार को किया गया। प्रधानमंत्री ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों को प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री ने परीक्षा में तनाव न लेने और इसे …
मुरादाबाद,अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उनके इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कम्पोजिट विद्यालय गंज गांधी पार्क नगर क्षेत्र में शुक्रवार को किया गया। प्रधानमंत्री ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों को प्रोत्साहित किया।
प्रधानमंत्री ने परीक्षा में तनाव न लेने और इसे त्योहार समझकर उसमें रंग भरने की सीख दी। प्रधानमंत्री ने मूलमंत्र दिया कि बिना खेले कोई खिल नहीं सकता। शिक्षा के साथ हुनर भी जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा योद्धा कहकर उत्साह बढ़ाया। छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री की बातों को एकाग्रचित्त होकर सुना। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाओं के अलावा नगर शिक्षाधिकारी कार्यालय से राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।
आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल बुद्धि विहार में भी कक्षा 10 व 12 के छात्रों ने परीक्षा पर चर्चा का सजीव प्रसारण देखा। पांचवें संस्करण में यह कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से प्रसारित किया जा रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों बातचीत कर परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए टिप्स दिया। इस कार्यक्रम में देश के कई हिस्से के छात्र-छात्राओं ने आत्मबल कैसे बढ़ाया जाए, परीक्षा के समय तनावमुक्त कैसे रहें का सवाल पूछा, जिसका जवाब देकर प्रधानमंत्री ने छात्रों की जिज्ञासा दूर की। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की लड़कियां सदैव लड़कों से बेहतर प्रदर्शन करती हैं। उनके साथ हमेशा समानता का व्यवहार होना चाहिए। जिस प्रकार से प्राचीन समय में अपाला एवं गार्गी ने अपनी विद्वता प्रदर्शित की थी। उसी प्रकार लड़कियों को यदि समानता का अवसर मिलेगा तो वह बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से विकास कांत गुप्ता के अलावा प्रधानाचार्य हेमंत कुमार झा, डॉ. मंजू सिंह, रूना रॉय, विकास चहल, कबीर, शालिनी अरोड़ा आदि शिक्षकों के साथ अभिभावक भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने कहा कि परीक्षा से पूर्व से ही छात्रों को तनाव मुक्त रहना चाहिए। समयसारिणी बनाकर सभी विषयों को समान समय देकर तैयारी करनी चाहिए, यही सफलता का मूल मंत्र है। वहीं दूसरी ओर गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से दिखाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा संबंधी सुझाव सुनकर छात्राओं ने तनावमुक्त महसूस किया।
प्राचार्या प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने छात्राओं को परीक्षा में तनाव मुक्त रहकर नियमित रूप से अध्ययनरत रहने पर बल दिया। कहा कि इससे परीक्षा में बेहतर अंक मिल सकते हैं। उप प्राचार्या डॉ. अंजना दास ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल कर परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनू शर्मा और डॉ. शेफाली अग्रवाल ने किया। इस दौरान मुख्य अनुशासिका डॉ. गीता परिहार, डॉ. कविता भटनागर, डॉ. किरण साहू, डॉ. सीमा गुप्ता, सीमा अग्रवाल, डॉ. अपर्णा जोशी, डॉ. प्रीति पांडे, डॉ. सविता अग्रवाल व महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
उधर दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में सिविल लाइंस में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। छात्राओं को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दिए टिप्स को शिक्षिकाओं ने जीवन में उतारने की सीख दी। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. रीना मित्तल, डॉ. अर्चना राठौर, डॉ. शोभा गुप्ता, डॉ सुषमा, डॉ. अनीता फर्सवान ने किया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दहेज-दूसरी शादी की इच्छा करा रही तीन तलाक