हल्द्वानी: तल्ली हल्द्वानी में सूखे हैं नल, टैंकर भी नहीं पहुंच रहा समय पर

हल्द्वानी: तल्ली हल्द्वानी में सूखे हैं नल, टैंकर भी नहीं पहुंच रहा समय पर

हल्द्वानी, अमृत विचार। तल्ली हल्द्वानी में पेयजल व्यवस्था लड़खड़ाने से आक्रोशित लोगों का पारा बुधवार को चढ़ गया। जेई के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद जल संस्थान में अधिशासी अभियंता का घेराव कर दिया। उन्होंने कहा कि विभाग के अवर अभियंता व स्टाफ को समस्या वाले क्षेत्र की जानकारी तक नहीं है। नल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। तल्ली हल्द्वानी में पेयजल व्यवस्था लड़खड़ाने से आक्रोशित लोगों का पारा बुधवार को चढ़ गया। जेई के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद जल संस्थान में अधिशासी अभियंता का घेराव कर दिया। उन्होंने कहा कि विभाग के अवर अभियंता व स्टाफ को समस्या वाले क्षेत्र की जानकारी तक नहीं है। नल तो सूखे हैं ही, साथ ही पानी का टैंकर तक समय पर नहीं पहुंच पाता है। उन्होंने कहा कि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

शहर के वार्ड के पार्षद मनोज जोशी व क्षेत्रवासियों ने बताया कि सुयाल कॉलोनी एक, दो, पांच, दुर्गा विहार, नागेश्वर कॉलोनी, डी-क्लास, खन्ना फार्म में पानी का संकट बना रहता है। यहां नलों में तो पानी आता नहीं है और टैंकर भी सुबह नहीं आने से परेशानी बढ़ जाती है।

बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं, ऐसे में जल संस्थान की इस लापरवाही से काफी असुविधा होती है। समस्या हल न होने पर दो अप्रैल के बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान हरीश पाडे, तेजस कांडपाल, अशोक प्रजापति, अंकुर तिवारी, शांति देवी, पार्वती देवी, प्रेमा भट्ट, पार्वती सोलंकी, अजय गर्ग, मुन्नी वाजपेई, शांति देवी, प्रतीक नोलिया, करन शामिल थे।

2 अप्रैल से दो कर्मचारियों को जिम्मेदारी
जल संस्थान के सहायक अभियंता प्रमोद पांडे ने बताया कि क्षेत्र वासियों की शिकायत पर समाधान करते हुए दो अप्रैल के बाद जेई के स्थान पर दो कर्मचारियों उस क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। समय पर टैंकर पहुंचे, इसका भी प्रयास किया जाएगा।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर