बरेली: पेड़ काटने के बजाय उस पर रेडियम पेंट कराएं

बरेली, अमृत विचार। शहर की सड़कों के किनारों छायादार वृक्षों के लगातार कटान के विरोध में जागर जन कल्याण समिति ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मधुर शंख गुप्ता को दिया। इसमें हरियाली बचाने की मांग की गई है। पिछले दिनों चलाए गए हस्ताक्षर अभियान का फ्लेक्स भी एसडीएम को सौंपा गया, जिस पर बड़ी …
बरेली, अमृत विचार। शहर की सड़कों के किनारों छायादार वृक्षों के लगातार कटान के विरोध में जागर जन कल्याण समिति ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मधुर शंख गुप्ता को दिया। इसमें हरियाली बचाने की मांग की गई है। पिछले दिनों चलाए गए हस्ताक्षर अभियान का फ्लेक्स भी एसडीएम को सौंपा गया, जिस पर बड़ी संख्या में शहरवासियों के हस्ताक्षर हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ काटने के बजाय उस पर रेडियम पेंट करने के साथ फेंसिंग का घेरा बनवाकर दुर्घटना रोधी बनाया जा सकता है। वैज्ञानिक नीति से ट्रांसलोकेट भी किया जा सकता है। इसकी लागत को परियोजना के बजट में शामिल किया जाए।
हरित पट्टी में भूमि की प्रकृति के विपरीत भू उपयोग परिवर्तन कर किसी भवन निर्माण को अनुमति न दी जाए। भारत सरकार की पर्यावरण नीति 2006 के अनुरूप विकास कार्य में पर्यावरण संरक्षण को अनिवार्य घटक के रूप में महत्व दिया जाए । इस मौके पर जागर के सचिव डा. प्रदीप कुमार, सपा प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, शैलेश शर्मा, एडवोकेट नमिता सिंह, रजनीश सिंह, इसरफील राशमी, प्रतीक शर्मा, विवेक राज चौधरी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: व्यापार मंडल का क्षेत्रीय सम्मेलन 3 को,20 जिलों के प्रतिनिधि होंगे शामिल