बरेली: समय सीमा पूरी, फिर भी नहीं तैयार हुए पंचायत भवन

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद जिला पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम प्रधानों को अधूरे पड़े पंचायत भवन 31 मार्च तक तैयार करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके 132 पंचायत भवन अधूरे पड़े हैं। अब लापरवाही करने वालों के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शासन की ओर …
बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद जिला पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम प्रधानों को अधूरे पड़े पंचायत भवन 31 मार्च तक तैयार करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके 132 पंचायत भवन अधूरे पड़े हैं। अब लापरवाही करने वालों के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शासन की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत भवन बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें ग्राम प्रधान का कार्यालय होगा, जिसमें इंटरनेट सुविधा युक्त कम्प्यूटर, स्कैनर आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। भवन निर्माण के बाद एक पंचायत सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी। जिले में 735 पंचायत भवनों का निर्माण एक वर्ष पहले शुरू हुआ था। विधानसभा चुनाव संपंन्न होने के बाद 31 मार्च तक निर्माण कार्य पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए थे। अब तक 132 पंचायत भवन आधे ही बन पाये हैं, ऐसे में लापरवाह लोगों की सूची तैयार कर ली गई है। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अब संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।