नैनीताल जिले के 10 सरकारी बैंकों की 253 शाखाओं में 28 और 29 मार्च को कामकाज रहेगा ठप

नैनीताल जिले के 10 सरकारी बैंकों की 253 शाखाओं में 28 और 29 मार्च को कामकाज रहेगा ठप

हल्द्वानी,अमृत विचार। देश की संपत्तियों के निजीकरण, निगमीकरण, बेरोजगारी, चारों श्रम कोड कानून रद करने समेत अन्य मांगों को लेकर होने वाली अखिल भारतीय आम हड़ताल में बैंक यूनियन भी हिस्सा लेंगी। जिस कारण सोमवार और मंगलवार को जिले की सभी बैंकों की शाखाओं पर ताले लटके रहेंगे। नैनीताल जिले में करीब 10 सरकारी बैंक …

हल्द्वानी,अमृत विचार। देश की संपत्तियों के निजीकरण, निगमीकरण, बेरोजगारी, चारों श्रम कोड कानून रद करने समेत अन्य मांगों को लेकर होने वाली अखिल भारतीय आम हड़ताल में बैंक यूनियन भी हिस्सा लेंगी। जिस कारण सोमवार और मंगलवार को जिले की सभी बैंकों की शाखाओं पर ताले लटके रहेंगे।

नैनीताल जिले में करीब 10 सरकारी बैंक हैं और उनकी 253 शाखाएं विभिन्न क्षेत्रों में हैं। निजीकरण एवं निगमीकरण के खिलाफ विभिन्न मजदूर संगठनों ने पूरे देश में अखिल भारतीय आम हड़ताल का आह्वान किया। जिसके तहत 28 एवं 29 मार्च को सभी सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप रहेगा। कर्मचारी अपने-अपने बैंकों के बाहर प्रदर्शन करने के बाद बुद्ध पार्क में एकत्र होंगे। यहां अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

लीड बैंक प्रबंधक बीएस चौहान ने बताया कि हड़ताल के चलते बैंक बंद रखने का आदेश मिला है। इसलिए जिले भर के बैंक दो दिन तक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि हड़ताल के संबंधन में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन (एआईबीईए), बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) पहले ही नोटिस दे चुका है।