बाराबंकी: नकल विहीन परीक्षा का दावा, 112 केंद्रों पर हो रही है परीक्षाएं

बाराबंकी: नकल विहीन परीक्षा का दावा, 112 केंद्रों पर हो रही है परीक्षाएं

बाराबंकी। सीसीटीवी सहित सुरक्षा के तमाम इंतजामों के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं जिले में बने 112 परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन वातावरण में संपन्न हो रही हैं। जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के सभी 112 केंद्रों पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट …

बाराबंकी। सीसीटीवी सहित सुरक्षा के तमाम इंतजामों के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं जिले में बने 112 परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन वातावरण में संपन्न हो रही हैं।

जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के सभी 112 केंद्रों पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा लगातार निरीक्षण क्रम जारी है। अभी तक हुई परीक्षाओं में नकल को लेकर कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है।

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। विद्यालय परिसर में बने स्ट्रांग रूम में बच्चों द्वारा लिखी गई कॉपियों का संकलन किया जा रहा है। परीक्षाओं को शुचितापूर्ण  ढंग से संपन्न कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें-अलीगढ़: मासूम बच्ची के साथ गांव के किशोर ने किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज