बहराइच: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, छह महीने पहले हुआ था विवाह

बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मजगवा निवासी युवती ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के मजगंवा निवासी शिखा (19) का विवाह थाना क्षेत्र के पौंडा निवासी नीरज के साथ छह माह पूर्व हुआ था। गुरुवार दोपहर …
बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मजगवा निवासी युवती ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के मजगंवा निवासी शिखा (19) का विवाह थाना क्षेत्र के पौंडा निवासी नीरज के साथ छह माह पूर्व हुआ था। गुरुवार दोपहर में युवती ने दुपट्टा से फांसी लगाकर जान दे दी। पति ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक युवती के मायके के लोग नहीं पहुंचे हैं।
थानाध्यक्ष ब्रिजानंद सिंह ने बताया कि युवती मानसिक बीमारी से परेशान थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मायके पक्ष के लोगों की तहरीर का इंतजार किया जा रहा है।
पढ़ें- आगरा: चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो गिरफ्तार