बरेली: ग्राहकों को बाहर कर मॉल कर दिया सीज

बरेली, अमृत विचार। कर वसूलने के लिए नगर निगम की टीम सुबह शाम कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को टीम ने शाम को मॉल में जाकर कार्रवाई की। मॉल में मौजूद ग्राहकों को बाहर जाने को कहा और जब सब पूरा मॉल खाली हो गया तो उसे सील कर दिया। मॉल पर चार लाख 38 …
बरेली, अमृत विचार। कर वसूलने के लिए नगर निगम की टीम सुबह शाम कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को टीम ने शाम को मॉल में जाकर कार्रवाई की। मॉल में मौजूद ग्राहकों को बाहर जाने को कहा और जब सब पूरा मॉल खाली हो गया तो उसे सील कर दिया। मॉल पर चार लाख 38 हजार रुपये का बकाया था। सरकारी विभागों को भी दो दिन में बकाया कर अदा करने की बात कही है। सीबीगंज िस्थत आईटीआई पर लगभग एक करोड़ का टैक्स बकाया है।
कर प्रभारी ललतेश सक्सेना के साथ राजस्व निरीक्षक अनुज गौड़ की टीम ने चौपुला रोड पर बाजार इंडिया मॉल पर शाम को कार्रवाई की। इसके पहले टीम ने सरायखाम में होटल आकाश दीप पर 23 लाख 27 हजार बकाये पर सील कर दिया। दोपहर को कर विभाग की दूसरी टीम सरकारी विभागों पर कर बकाया वसूलने गई थी।
विभागों के मुखिया ने कहा है कि बजट आते ही बकाया अदा कर दिया जाएगा। आईटीआई पर नगर निगम पर लगभग एक करोड़ रुपया बकाया है। चौपुला के बीएसएनएल कार्यालय पर 36 लाख 61 हजार, माडल टाउन कार्यालय पर 27 लाख का बकाया है। इसी तरह सेवायोजन कार्यालय पर भी 81 लाख रुपया का बकाया चल रहा है।
ये भी पढ़ें-