बरेली: हमारा एक प्रयास कई पीढ़ियों को जल संकट से बचाएगा

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि बरेली विभाग ने विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न नगरों में प्राचीन कुएं एवं तालाबों का पूजन किया। साथ ही जल के संरक्षण और संवर्धन की शपथ ली। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सभी जानते हैं कि जल ही जीवन है। …
बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि बरेली विभाग ने विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न नगरों में प्राचीन कुएं एवं तालाबों का पूजन किया। साथ ही जल के संरक्षण और संवर्धन की शपथ ली। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सभी जानते हैं कि जल ही जीवन है। इसलिए जल का संरक्षण सभी के नित्य व्यवहार में होना चाहिए।
एक छोटा सा प्रयास आने वाली कई पीढ़ियों को जल के संकट से बचा सकता है। इस अवसर पर सह विभाग संघ चालक अतुल, विभाग संयोजक धर्मेंद्र सचान, महानगर संयोजक सुदीप, संदीप वाधवा, आंवला जिला संयोजक अनिल पांडेय आदि पर्यावरण प्रहरी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-
बरेली से सुबह-शाम के साथ कनेक्टिंग उड़ान की भी उम्मीदें जगीं