बहराइच: विज्ञान सत्य पर आधारित, अंधविश्वास से रहें दूर

बहराइच: विज्ञान सत्य पर आधारित, अंधविश्वास से रहें दूर

बहराइच। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब की ओर से तेजवापुर विकासखंड के राजकीय हाई स्कूल टेंडवा सिस्टीपुर में अलौकिक चमत्कारों की व्याख्या और अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने बच्चों एवं उपस्थित लोगों को अंधविश्वासों एवं कथित चमत्कारों के प्रति सचेत रहने को कहा। …

बहराइच। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब की ओर से तेजवापुर विकासखंड के राजकीय हाई स्कूल टेंडवा सिस्टीपुर में अलौकिक चमत्कारों की व्याख्या और अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने बच्चों एवं उपस्थित लोगों को अंधविश्वासों एवं कथित चमत्कारों के प्रति सचेत रहने को कहा। विशेषज्ञ धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि समाज में दिखाई देने वाले चमत्कार व जादू विज्ञान पर आधारित होते हैं। समाज में तथाकथित लोग हमें मूर्ख बनाकर ठगते रहते हैं।

उन्होंने विभिन्न चमत्कारों को प्रदर्शित करते हुये उनके पीछे छिपे विज्ञान के सिद्धांत को बताया। रस्सी काटकर पुनः जोड़ना, जग से पानी गायब कर देना, हवा में हाथ हिलाकर वस्तुए प्राप्त करना, खौलते तेल में उंगली डालना, अग्नि स्नान करना, खाली डिब्बे से माला निकालना, शरीर पर भारी वजन रखना, छन्नी से पानी का न गिरना, चावल में शनि पकड़ना, जीभ में त्रिशूल आर-पार करना आदि चमत्कारों का प्रदर्शन करके उसके वैज्ञानिक कारण को भी प्रतिभागियों को बताया।

विज्ञान क्लब के जिला समन्वय डॉ नंद कुमार शुक्ल ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुये कहा कि समाज को चमत्कार के नाम पर ठगा जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से जनसामान्य को झाड़ फूंक, टोना टोटका एवं अंधविश्वासों से मुक्ति दिलाने का प्रयास है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी तेजवापुर अनुराग कुमार मिश्र ने कहा कि विज्ञान सत्य पर आधारित है। अंधविश्वासों एवं समाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए हमारे अंदर वैज्ञानिक सोच उत्पन्न होना चाहिये।

हमें अंधविश्वासों पर विश्वास नहीं करना चाहिए, क्योंकि अंधविश्वास के पीछे विज्ञान निहित होता है हमें वैज्ञानिक तरीके से जीवन यापन करना चाहिये। विज्ञान अध्यापक मनोज कुमार गौर ने कहा कि समाज में वैज्ञानिक चेतना का विस्तार होना बहुत ही आवश्यक है। आम जनमानस में वैज्ञानिक जिज्ञासा उत्पन्न होनी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य-स्वच्छता को स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि हमें वैज्ञानिक तरीके से अपना जीवन यापन करना चाहिए।

कार्यक्रम में बच्चो के मध्य आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय हाई स्कूल टेंडवा सिस्टीपुर की अंशु पाण्डेय प्रथम, निक्की राज द्वितीय एवं रौनक तिवारी व अनुराग मिश्र तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में रौनक तिवारी प्रथम, रवि शुक्ला द्वितीय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय टेंडवा सिस्टीपुर के हिमांशु पांडेय व क्षमा तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान क्विज में निक्की राज प्रथम, अनुराग द्वितीय एवं रवि शुक्ल, हिमांशु पांडेय तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतिभागियों को समारोह के विशिष्ट अथिति बच्छराज प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल टेंडवा सिस्टीपुर ने पुरस्कार प्रदान किया। संचालन चंद्रशेखर नागवंशी ने किया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज रमपुरवा के प्रधानाचार्य मंशाराम, उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय, भुनेश्वर पाठक, प्रद्युम्न कुमार पांडेय, दुर्गेश यादव, उत्कर्ष तिवारी, अनिल कुमार, अमित कुमार , डॉ मुन्ना राम आर्य ,कौशलेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: श्रीराम लीला कमेटी की बरसों पुरानी रवायत बरकरार, पहलवानों के बीच हुई दमदार कुश्ती

ताजा समाचार

कानपुर में अलबेला होली मेला: होरियारों का रेला, ऊंट और भैंसा ठेला, छतों से फेंके गए रंग और गुब्बारे, सड़कों पर उड़ा अबीर-गुलाल
पेटदर्द से परेशान युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर कर डाली खुद की 'सर्जरी'
बदायूं : नलकूप की लाइन डाल रहे प्राइवेट लाइनमैन की करंट से मौत
Shahjahanpur News | शाहजहांपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या! इलाके में दहशत
Kanpur में किशोर को निर्वस्त्र करके पीटा: आरोपियों ने वीडियो किया वायरल, पीड़ित की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट  
Etawah: पटना-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, तेज आवाज के साथ पत्थर शीशे से टकराए, सहमे यात्री