हरदोई: श्रीराम लीला कमेटी की बरसों पुरानी रवायत बरकरार, पहलवानों के बीच हुई दमदार कुश्ती

हरदोई: श्रीराम लीला कमेटी की बरसों पुरानी रवायत बरकरार, पहलवानों के बीच हुई दमदार कुश्ती

हरदोई। श्रीराम लीला कमेटी ने अपनी बरसों पुरानी रवायत को बरकरार रखते हुए नामी पहलवानों के बीच धमाकेदार कुश्ती कराई। इस बीच पहलवानों ने दंगल में अपने-अपने दांव दिखाए। इस दौरान कुश्ती के शौकीन लोग सारे दिन डटे रहे। श्री रामलीला कमेटी के आंगन में पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दांव दिखाए। इस दौरान …

हरदोई। श्रीराम लीला कमेटी ने अपनी बरसों पुरानी रवायत को बरकरार रखते हुए नामी पहलवानों के बीच धमाकेदार कुश्ती कराई। इस बीच पहलवानों ने दंगल में अपने-अपने दांव दिखाए। इस दौरान कुश्ती के शौकीन लोग सारे दिन डटे रहे। श्री रामलीला कमेटी के आंगन में पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दांव दिखाए। इस दौरान चरौली के शानू ने जोगीपुर के दीपक को हराया।झांसी के ओमवीर ने जोगीपुर के यूनुस को पटखनी दी। जोगीपुर के बबुआन और वहीं के यूनुस के बीच बराबर की कुश्ती रही।

फतेहपुर के संतोष ने छत्तीसगढ़ के राजेश को हराया।वही इलाहबाद के महेंद्र ने रीवा के पवन को हराया। हमीरपुर के अमर सिंह ने ग्वालियर के जय सिंह को हराया। फतेहपुर के शहीद ने सतना के सियाराम को चित कर दिया। गाज़ीपुर के राहुल ने दिल्ली के जितेंद्र को हराया। इलाहाबाद के महेंद्र ने सतना के अशोक को पटखनी देते हुए कुश्ती जीत ली। बांगरमऊ के भूपेंद्र ने जौनपुर के अरविंद को हरा दिया। बनारस के गोलू ने रीवा के पवन को पटखनी दी।

झांसी के ओमवीर ने जोगीपुर के बबुआन को हराया। इसी तरह झांसी के श्यामजी ने पानीपत के बंटी को चित कर दिया। कानपुर के शिव सिंह को बांगरमऊ के भूपेंद्र को पटखनी दे डाली। झांसी के श्यामजी ने बनारस के गोलू को हरा दिया। महोबा के विनय और कानपुर के गोपी के बीच बराबर का मुकाबला रहा।

दिल्ली के नितिन ने कानपुर के गोपी को चित कर दिया। झांसी के ओमवीर और जोगीपुर के सोनू बराबर रहे। जौनपुर के अरविंद ने सतना के सियाराम को हराया। फतेहपुर के शहीद ने छत्तीसगढ़ के राजेश को पटखनी देते हुए चित कर दिया। ग्वालियर के जय सिंह और राजस्थान के सत्यवीर के बीच बराबर की कुश्ती रही। इसके अलावा कई नामी पहलवानों ने दंगल में अपने-अपने दांव दिखाए।

यह भी पढ़ें:-शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अपर मुख्य सचिव ने किया इकाना का निरीक्षण, स्टेडियम में बनाए जाएंगे 80 शौचालय