मुरादाबाद : दहेजलोभियों ने एक लाख और बुलेट के लिए रिश्ता तोड़ा

मुरादाबाद, अमृत विचार। दहेज में एक लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग पूरी न करने पर रिश्ता तोड़ दिया। लड़की पक्ष ने काफी मिन्नतें की, मगर आरोपी अपनी मांग पर अड़े रहे। आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। एसएसपी ने पीड़ित की शिकायत पर डिलारी …
मुरादाबाद, अमृत विचार। दहेज में एक लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग पूरी न करने पर रिश्ता तोड़ दिया। लड़की पक्ष ने काफी मिन्नतें की, मगर आरोपी अपनी मांग पर अड़े रहे। आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। एसएसपी ने पीड़ित की शिकायत पर डिलारी पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है।
डिलारी थानाक्षेत्र के गांव नवादा निवासी उस्मान अली ने एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने अपनी बहन का रिश्ता 28 जनवरी को भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव कलिया नगला निवासी युवक के साथ तय किया था। उन्होंने रिश्ते में एक लाख रुपये और करीब 70 हजार रुपये का सामान दिया था। उस समय लड़के वालों ने दहेज की कोई मांग नहीं की थी।
निकाह की तारीख भी तय हो गई थी। आरोप है कि तीन महीने बाद लड़का और उसके पिता निकाह के समय एक लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग करने लगे। वह अपने पिता और रिश्तेदारों को लेकर लड़के वालों के घर गया। अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए उनकी मांग पूरी करने में असमर्थता जताते हुए निकाह करने के लिए मिन्नतें कीं मगर वह अपनी मांग पर अड़े रहे। अन्य रिश्तेदारों से भी दवाब बनाने का प्रयास किया मगर बात नहीं बनी।
अब लड़के वाले फोन पर गाली-गलौंज करते हुए धमकी दे रहे हैं कि यदि इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। उनकी धमकी से डरे उसमान अली ने सोमवार को एसएसपी आफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। एसएसपी आफिस से डिलारी पुलिस को मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।