बरेली: लूथरा टॉवर में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे, अफरा-तफरी में बिल्डिंग के पीछे से एसी की केबल की मदद से उतरे लोग

बरेली: लूथरा टॉवर में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे, अफरा-तफरी में बिल्डिंग के पीछे से एसी की केबल की मदद से उतरे लोग

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे डीडी पूरम की लूथरा बिल्डिंग में अचानक से भीषण आग लग गई। उस वक्त बिल्डिंग में करीब 40-50 लोग फंसे हुए थे। जैसे ही उन्होंने आग देखी तो सभी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पूरी बिल्डिंग चीख पुकार से गूंज …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे डीडी पूरम की लूथरा बिल्डिंग में अचानक से भीषण आग लग गई। उस वक्त बिल्डिंग में करीब 40-50 लोग फंसे हुए थे। जैसे ही उन्होंने आग देखी तो सभी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पूरी बिल्डिंग चीख पुकार से गूंज उठी। बिल्डिंग में पार्टी मानाने पहुंचे कई बच्चे बिल्डिंग की पीछे से एसी के केवल की मदद से अपनी जान पर खेलकर नीचे उतरे। हालांकि फायर विभाग की ने समय रहते आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। किसी भी व्यक्ति को कोई हानि नहीं हो सकी। यह आग शॉर्ट सर्किट लगने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी मामले में जांच पड़ताल भी हो रही है।

बिल्डिंग में चल रही थी बर्थडे पार्टी
दरअसल, यह बिल्डिंग डीडीपुरम में एलआईसी ऑफिस के सामने लूथरा टॉवर के नाम से जानी जाती है। इसके मालिक सुरेंद्र लूथरा है। उनका कहना है कि बिल्डिंग के नीचे लगे मीटर में अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। चूकिं बिल्डिंग में कई दुकाने हैं और उनके होर्डिंग्स भी लगे थे। जिन्होंने आग पकड़ ली और बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस वक्त आग लगी थी उस वक्त बिल्डिंग में ही मौजूद ‘द रूफ यार्ड एंड लांज’ में एक बर्थडे पार्टी भी चल रही थी। आग लगी तो वहां भी अफरा-तफरी मची और सभी वहां से भाग निकले।

बिल्डिंग के पीछे से उतरे कई लोग
आग लगने के बाद बिल्डिंग फंसे में लोग जब सामने से नहीं निकल सके तो उन्होंने जान बचाने के लिए बिल्डिंग के पीछे से उतरना शुरू कर दिया। पहले सभी बिल्डिंग की छत पर पहुंचे। वहां पर उन्हें एसी का केवल पड़ा मिला। जिसे वह नीचे की ओर लटककर एक-एक कर उतरने लगे। जिससे उनकी जान बच सकी। उनकी पीछे से उतरने का भी लोगों ने वीडियो बना लिया।

हुक्का बार भी चलता है इस बिल्डिंग में
स्थानीय लोगों की माने तो इस बिल्डिंग में हुक्का बार भी चलता है। जिसमें शहर के तमाम बड़े लोगों के बच्चे वहां पर हुक्का पीने के लिए पहुंचते है। जिस समय आग लगी उस वक्त भी यहां पर कई बच्चे हुक्का बार में मौजूद थे। मगर उन्हें भी किसी तरह से पुलिस विभाग की टीम ने बचा लिया।

स्थानीय लोगों की सूझ बूझ से गैस नहीं पकड़ पाई आग
स्थानीय लोगों की सूझ बूझ से आग लगने के बाद एक और बड़ा हादसा टल सका। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग की दीवार से होकर ही पीएनजी गैस की लाइन जा रही है। आग लगी तो सबसे पहले उन्होंने पीएनजी की सप्लाई बंद की। जिससे गैस उस आग को न पकड़ ले। इससे एक और बड़ा हादसा होने से बच गया।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: टैक्स जमा नहीं करने पर दो पार्किंग, पेट्रोल पंप समेत पांच मार्केट सील, नगर निगम ने की 1 करोड़ की कार्रवाई