आज से रूसी बायपास पर होगा वाहनों का सत्यापन

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: आज (सोमवार) से रूसी बायपास पर स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर वाहनों का सत्यापन किया जाएगा। एआरटीओ बिपिन कुमार ने जारी आदेश में बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वाहनों का सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने समस्त वाहन चालकों को अपने वाहन के दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। बताया कि सत्यापन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर  होगा। सत्यापन के लिए वाहनों को रूसी बायपास पर स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर लाइन से खड़ा किया जाएगा। प्रतिदिन 250 वाहन चालकों का सत्यापन किया जाएगा। 


उल्लेखनीय है कि नैनीताल शहर में पर्यटन सीजन, वीकेंड, सार्वजनिक अवकाश के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। बीते 1 अप्रैल को जाम से निजात पाने, सड़क सुरक्षा, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एसओपी निर्धारित करते हुए समस्त वाहन चालकों के सत्यापन किये जाने के लिए समिति गठित की थी। इससे पूर्व  3 जुलाई 2017 से पहले के परमिट वाले टैक्सी-मैक्सी वाहन चालकों का 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सत्यापन हो चुका है।  

 

संबंधित समाचार