अयोध्या: दुष्कर्म की शिकार हुई रेप पीड़िता मासूम सदमे में, टेंट मालिक से पूछताछ नहीं करने से लोग नाराज

अयोध्या। अयोध्या में रेप की शिकार सात वर्षीय मासूम बालिका की हालत स्थिर बताई जा रही है। केजीएमयू में उसका इलाज चल रहा है। बालिका अभी भी गहरे सदमे में है। पीड़ित बालिका का परिवार भी उसी के साथ लखनऊ में है। कोतवाल देवेंद्र पांडेय के मुताबिक दो पुलिस कर्मी बालिका और उसके परिवार के …
अयोध्या। अयोध्या में रेप की शिकार सात वर्षीय मासूम बालिका की हालत स्थिर बताई जा रही है। केजीएमयू में उसका इलाज चल रहा है। बालिका अभी भी गहरे सदमे में है। पीड़ित बालिका का परिवार भी उसी के साथ लखनऊ में है। कोतवाल देवेंद्र पांडेय के मुताबिक दो पुलिस कर्मी बालिका और उसके परिवार के साथ तैनात किए गए हैं।
धर्मनगरी अयोध्या में बुधवार देर रात मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई थी। सात वर्षीय बालिका के साथ रेप की घटना अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया। आसपास के लोगों ने जब बालिका को तड़पते देखा तो पुलिस को सूचना दी थी। पहले उसे श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत देखते हुए जिला महिला अस्पताल भेजा गया।
वहां भी सुधार न होने पर केजीएमयू भेज दिया गया। शर्मसार कर देने वाली इस घटना की सूचना मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के भी पसीने छूट गए थे। एक्शन में आए एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय की फटकार के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए राजन मांझी नामक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से कपड़े आदि भी बरामद किए।
मामले को लेकर पुलिस पर एक को छोड़े जाने का आरोप लगा कर लोगों ने राजसदन के समक्ष हंगामा शुरू कर दिया था। लोगों का आरोप था घटनास्थल के पास भंडारे में टेंट लगाने आए रेप की घटना को अंजाम देने वाले के बारे में टेंट मालिक को जानकारी थी, लेकिन उसने पुलिस को सूचना नहीं दी। स्थानीय लोगों के इस आरोप को लेकर अभी भी पुलिस घिरी हुई है।
लोगों के हंगामे के बाद भी पुलिस ने टेंट हाऊस मालिक से पूछताछ तक करने की जरूरत नहीं समझी है। मालिक को पुलिस द्वारा क्लीन चिट दिए जाने को लेकर अभी भी स्थानीय लोगों में गुस्सा है। वहीं कोतवाल अयोध्या का कहना है कि घटना में टेंट हाउस मालिक के शामिल होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है। लोगों का आरोप निराधार है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: गौला में 125 कुंतल माल ढुलान पर क्रशर और डंपर स्वामी आमने-सामने