हल्द्वानी: गौला में 125 कुंतल माल ढुलान पर क्रशर और डंपर स्वामी आमने-सामने

हल्द्वानी: गौला में 125 कुंतल माल ढुलान पर क्रशर और डंपर स्वामी आमने-सामने

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला-नंधौर नदी में खनन के लिए पंजीकृत डंपर स्वामियों का डंपरों, ट्रैक्टर ट्रालियों से 125 कुंतल आरबीएम ढोने का विरोध जारी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि वन विकास निगम जबरन 125 कुंतल आरबीएम ढोने के लिए बाध्य करता है तो गेट बंदी की जाएगी। इधर, संभावना जताई जा रही है …

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला-नंधौर नदी में खनन के लिए पंजीकृत डंपर स्वामियों का डंपरों, ट्रैक्टर ट्रालियों से 125 कुंतल आरबीएम ढोने का विरोध जारी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि वन विकास निगम जबरन 125 कुंतल आरबीएम ढोने के लिए बाध्य करता है तो गेट बंदी की जाएगी। इधर, संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को जिलाधिकारी इस मामले में क्रशर और डंपर स्वामियों से वार्ता करेंगे।

गौला, नंधौर नदी में पंजीकृत वाहन 108 कुंतल आरबीएम ढोते हैं। डंपर स्वामियों का कहना है कि पुलिस 108 कुंतल आरबीएम ढोने पर भी ओवरलोड में चालान काट देती है। अब वन विकास निगम ने स्टोन क्रशर्स स्वामियों के दबाव के चलते 125 कुंतल आरबीएम ढोने का नियम बना दिया है। ऐसे में पुलिस के ओवरलोड के 10-10 हजार रुपये के चालान होंगे जो डंपर स्वामियों का आर्थिक उत्पीड़न होगा।

वहीं क्रशर्स एसोसिएशन ने भी साफ कर दिया है कि यदि 125 कुंतल का नियम लागू नहीं किया जाता है तो उपखनिज की खरीद नहीं करेंगे। ऐसे में क्रशर और डंपर स्वामी आमने-सामने हो गए हैं। दोनों ही अपनी-अपनी जिद पर अड़ गए हैं। इधर होली की वजह से 17 से 19 मार्च तक खनन बंद रहा। रविवार को नदी में खनन शुरू होगा।

फिर 108 और 125 कुंतल आरबीएम का मामला गरमायेगा। इसको देखते हुए अब इस मुद्दे को जिला खनन समिति की बैठक में रखने का फैसला लिया गया है। वन निगम के अधिकारियों के अनुसार सोमवार को जिलाधिकारी, वन विभाग व वन निगम के अधिकारियों, क्रशर और डंपर स्वामियों के साथ बैठक करेंगे। संभावना है कि इसमें माल ढुलान की समस्या का समाधान किया जा सकता है।