बरेली: होली के रंग में सराबोर हुए डाक्टर, फिल्मी गानों पर खूब थिरके

बरेली: होली के रंग में सराबोर हुए डाक्टर, फिल्मी गानों पर खूब थिरके

बरेली, अमृत विचार। आईएमए हॉल में गुरुवार रात होली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डाक्टरों ने जमकर होली खेली और फिल्मी गानों पर डांस किया। अध्यक्ष डा. विमल भारद्वाज ने बताया कि इस बार की होली आईएमए परिवार के लिए विशेष है, क्योंकि आईएमए बरेली के 4 सदस्य चुनाव जीते हैं। इस …

बरेली, अमृत विचार। आईएमए हॉल में गुरुवार रात होली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डाक्टरों ने जमकर होली खेली और फिल्मी गानों पर डांस किया। अध्यक्ष डा. विमल भारद्वाज ने बताया कि इस बार की होली आईएमए परिवार के लिए विशेष है, क्योंकि आईएमए बरेली के 4 सदस्य चुनाव जीते हैं। इस मौके पर चारों विधायकों को सम्मानित किया गया।

डा. विमल भारद्वाज और उनकी पत्नी डा. रितिका भारद्वाज ने होली पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों को 12 घंटे में गिरफ्तार करने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी सिटी रवींद्र कुमार व उनकी टीम को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान डाक्टर और उनके परिवार होली के रंगों में सराबोर नजर आए। संचालन डा. रवीश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में पूर्व महापौर डा. आईएस तोमर, विधायक डा. अरुण कुमार, विधायक डा. राघवेन्द्र शर्मा, विधायक डा. एमपी आर्या, विधायक सलोना कुशवाहा, सचिव डा. मुरलीधर छाबड़िया, डा. आदित्य माहेश्वरी, डा. अनूप आर्य, डा. रवि खन्ना, डा. अजय भारती, डा पवन अग्रवाल, डा. विनोद पागरानी, डा. सोमेश मेहरोत्रा, डा. जेके. भाटिया, डा. सत्येंद्र सिंह और डा. विवेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: तीन बदमाश गिरफ्तार, कई चोरियों का खुलासा