अलीगढ़: त्योहार में चौकन्ना हुआ प्रशासन, मस्जिद को किया गया नजरबंद

अलीगढ़: त्योहार में चौकन्ना हुआ प्रशासन, मस्जिद को किया गया नजरबंद

अलीगढ़। होली के त्योहार पर माहौल खराब होने से बचाने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और चौकन्ना नजर आ रहा है। इसी क्रम अलीगढ़ की ऊपरकोट कोतवाली इलाके के मुख्य बाजार स्थित हलवाईयान मस्जिद को कपड़ों और पॉलीथिन से ढक दिया गया है, ताकि कोई होली के पर्व पर मस्जिद के …

अलीगढ़। होली के त्योहार पर माहौल खराब होने से बचाने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और चौकन्ना नजर आ रहा है। इसी क्रम अलीगढ़ की ऊपरकोट कोतवाली इलाके के मुख्य बाजार स्थित हलवाईयान मस्जिद को कपड़ों और पॉलीथिन से ढक दिया गया है, ताकि कोई होली के पर्व पर मस्जिद के ऊपर रंग न फेंक सके। अलीगढ़ के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि होली के रंग से बचाने के लिए इस मस्जिद को पिछले 5 सालों से लगातार इसी तरह ढका जाता रहा है।

यह पहली बार नहीं है, जब पुलिस व जिला प्रशासन ने शहर में सतर्कता दिखाते हुए शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए इस तरह का कदम उठाया है। अतिसंवेदनशील अब्दुल करीम चौराहे पर स्थित मस्जिद हलवाईयान को पॉलीथिन से देर रात नजरबंद कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में होली के त्योहार को ध्यान देते हुए अति संवेदनशील जिले में शुमार अलीगढ़ में सांप्रदायिक सौहार्द्र को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। बता दें कि मस्जिद हलवाईयान चौराहा शहर के व्यस्ततम मुख्य बाजार चौराहा पर है। जिसको लेकर जिला प्रशासन यहां हमेशा पुलिस की तैनाती रखता है। होली हो या दिवाली हर त्योहार पर यहां बड़ी तादाद में फोर्स को तैनात किया जाता है। इसी तरह से यह मस्जिद हर साल ढकी जाती रही है।

नागरिक संशोधन बिल से हुई थी हिंसा

अब्दुल करीम चौराहे पर बड़ी तादाद में लोग होली खेलने के लिए पहुंचते हैं। वहीं बाजार के लोग भी बड़े-बड़े ड्रम रखकर बाजार की होली मनाते हैं। होली के रंगों से सराबोर होकर लोग जमकर हुड़दंग मचाते हैं। बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर भी इसी इलाके में आगजनी पथराव और हिंसा हुई थी।

बना रहता है खतरा

मस्जिद हलवाईयान के मुतवल्ली हाजी मोहम्मद इकबाल का कहना है कि मस्जिद हलवाईयान ऊपरकोट अब्दुल करीम चौराहे पर हर समय उपद्रव का खतरा बना रहता है। पुलिस और जिला प्रशासन ने इसी वजह से मस्जिद को ढकवाया है, ताकि कोई मस्जिद पर होली का रंग नहीं डाल सके।

यह भी पढ़े-बरेली: शुरू हो गई राम बारात… सड़कों पर रंग लेकर लोग कर रहे इंतजार

ताजा समाचार

कानपुर में साइबर थाने की जमीन पर कब्जा, चार पर FIR; राजस्व विभाग ने की आवंटित...
नालंदा में जल-जीवन-हरियाली को मिली रफ्तार, 16 योजनाओं को मिली लाखों की मंजूरी 
कानपुर में ई-बसों का संचालन ठप...जमकर कर रहे नारेबाजी; अधिकारियों ने हेराफरी का 40 परिचालक को किया बर्खास्त
बदायूं: वित्तीय वर्ष में 70 प्रतिशत ही हो सकी राजस्व वसूली, जिला निबंधन ने जताई नाराजगी
कानपुर में पति, बच्चों को छोड़ा, माता-पिता को किया घायल; प्रेमी के साथ रहने लगी थी...जानिए पूरा मामला
AAP में हुआ फेरबदलः सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली इकाई के अध्यक्ष, मनीष सिसोदिया को मिली ये जिम्मेदारी