गोरखपुर: कम्पोजिट विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बच्चों की कला देखकर दंग रह गए लोग

गोरखपुर। रंगो का त्योहार होली के उपलक्ष्य में मंगलवार को कमपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय कतरारी क्षेत्र कौड़ीराम में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 4 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी सभी बच्चों ने अपने चित्रों को रंगों के माध्यम से चार्ट पेपर पर बनाया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक …
गोरखपुर। रंगो का त्योहार होली के उपलक्ष्य में मंगलवार को कमपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय कतरारी क्षेत्र कौड़ीराम में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 4 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी सभी बच्चों ने अपने चित्रों को रंगों के माध्यम से चार्ट पेपर पर बनाया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभू शरण दिवाकर ने उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इससे बच्चों में रचनात्मक विकास होता है और साथ ही साथ उनके व्यक्तित्व पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। कहा कि बच्चों में कला से नैतिक मूल्यों का विकास होगा।
उन्होंने ने सभी बच्चों और उपस्थित अभिभावकों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी और रंगों के त्यौहार को प्रेम पूर्वक मनाने की अपील किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय प्रश्न स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय हेडमास्टर के द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक गोरखनाथ , सर्वेंद्र कुमार मिश्र,अवनींद्र प्रकाश शुक्ल, सत्येंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार शर्मा और बहुत सारे अभिभावक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर: एमआर टीके की दोनों डोज से खसरे से होता है बचाव, बच्चों को जरूर लगवाएं वैक्सीन