अमेठी: किसान यूनियन ने बेशकीमती तालाबीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने की डीएम से की मांग

अमेठी: किसान यूनियन ने बेशकीमती तालाबीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने की डीएम से की मांग

अमेठी। किसान यूनियन जिला संरक्षक देवी दयाल शर्मा के नेतृत्व में किसान यूनियन के जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों ने बैठक धरना करते हुए शुकुल बाजार कस्बा स्थित रामलीला मैदान समीप बेशकीमती सरकारी तालाब से अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग जिला अधिकारी से की गई है, इसके बावजूद एडीओ पंचायत विजय यादव एवं …

अमेठी। किसान यूनियन जिला संरक्षक देवी दयाल शर्मा के नेतृत्व में किसान यूनियन के जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों ने बैठक धरना करते हुए शुकुल बाजार कस्बा स्थित रामलीला मैदान समीप बेशकीमती सरकारी तालाब से अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग जिला अधिकारी से की गई है, इसके बावजूद एडीओ पंचायत विजय यादव एवं थाना अध्यक्ष शुकुल बाजार निर्मल सिंह को जिला अधिकारी से संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया है।

इस मामले मे किसान यूनियन नेता ने बताया कि शुकुल बाजार कस्बा में जमीन की कीमत आसमान छू रही है वही कस्बा हृदय स्थल रामलीला मैदान के समीप गाटा संख्या 880 और 881 में पक्का 9 बीघा रकबा का तालाब है। जिसे आसपास के दबंग लोगों ने आधा से ज्यादा कब्जा कर रखा है ऐसे में उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में राजस्व टीम द्वारा तालाब की पैमाइश कराते हुए अवैध अतिक्रमण से तालाब को मुक्त कराया जाए।

साथ ही साथ किसान यूनियन के नेताओं ने रामलीला भूमि की भूमि का पैमाइश कराए जाने की मांग की साथ ही साथ गौशालाओं की नियमित जांच आवारा पशुओं और नील गायों से निजात दिलाए जाने की मांग भी की। किसान यूनियन के नेताओं ने अन्य समस्याओं से भी निजात के लिए लिखित मांग करते हुए एक ज्ञापन एडीओ पंचायत विजय यादव को जिला अधिकारी को संबोधित करते हुए सौंपा। किसान यूनियन के लोगों ने शासन प्रशासन से मांग की कि सबसे पहले तालाब की पैमाइश कराते हुए तालाब को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जाए।

यह भी पढ़ें: Taapsee Pannu Photos : तापसी पन्नू ने रेड डीपनेक गाउन में फ्लॉन्ट किया फिगर, ग्लैमरस अदाओं से इंटरनेट का बढ़ाया तापमान