बरेली: बिल्डर्स के कर्मचारियों पर पथराव, रिपोर्ट दर्ज

 बरेली: बिल्डर्स के कर्मचारियों पर पथराव, रिपोर्ट दर्ज

 बरेली,अमृत विचार। एक बिल्डर्स की भूमि पर कब्जा करने के इरादे से कुछ लोगों ने अवैध निर्माण शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों और साइट इंचार्ज ने इसका विरोध किया तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। सुरक्षा गार्ड को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कंपनी कर्मचारी की तहरीर पर बारादरी थाने …

 बरेली,अमृत विचार। एक बिल्डर्स की भूमि पर कब्जा करने के इरादे से कुछ लोगों ने अवैध निर्माण शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों और साइट इंचार्ज ने इसका विरोध किया तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। सुरक्षा गार्ड को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कंपनी कर्मचारी की तहरीर पर बारादरी थाने में नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर इलाके में स्थित जगतपुर लाला बेगम में एलायन्स बिल्डर्स की भूमि है। कंपनी के सुरक्षाकर्मी जितेंद्र सिंह ने बताया कि 10 मार्च की शाम करीब 7 बजे वह अपने साथी रमेश कुमार और साइट इंचार्ज मोहम्मद सिद्दीकी, केयर टेकर नाहिद, सिक्योरिटी गार्ड शिवपाल व सत्येंद्र के साथ भूमि देखने पहुंचे थे।

उन्होंने देखा कि खाली पड़ी जमीन पर पड़ोस में ही रहने वाले हनीफ, उसकी पत्नी, सगीरन, वाहिद अली व उसके दो लड़के, जाफर, ताहिर, आशु और बाबा अवैध निर्माण कर रहे थे। साइट इंचार्ज व अन्य कर्मचारियों ने मना किया तो आरोपी हमलावर हो गए और उन पर पथराव कर दिया। उन्हें खुद को बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा।

मगर विरोधी पक्ष के लोगों ने सुरक्षा गार्ड सत्येंद्र को पकड़कर जमकर पीटा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद कंपनी कर्मचारियों ने बारादरी थाने जाकर तहरीर दी। घायल का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद बारादरी पुलिस ने सभी नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: खुराफातियों को किसी भी कीमत पर नहीं जाएगा बख्शा