वाराणसी: एमएलसी चुनाव के लिए 15 मार्च से पुनः प्रारम्भ होगी नामांकन प्रक्रिया, इस तारीख तक भर सकेंगे पर्चे

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए संशोधित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नामांकन 15 मार्च से पुनः प्रारम्भ होगा। पर्चे 19 मार्च तक भरे जा सकते हैं। सहायक चुनाव अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि द्विवार्षिक निर्वाचन के नए कार्यक्रम के अनुसार इस सीट के लिए मतदान दिनांक 09 …
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए संशोधित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नामांकन 15 मार्च से पुनः प्रारम्भ होगा।
पर्चे 19 मार्च तक भरे जा सकते हैं। सहायक चुनाव अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि द्विवार्षिक निर्वाचन के नए कार्यक्रम के अनुसार इस सीट के लिए मतदान दिनांक 09 अप्रैल (शनिवार) को होगा। पहले भरे गए और नए नामांकन पत्रों की जांच 21 मार्च को तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 मार्च होगी।
मतगणना 12 अप्रैल को होगी। वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी में 13, चंदौली में 14 तथा भदोही में 14 सहित कुल 41 स्थानीय निकाय है।
यह भी पढ़ें; कुशीनगर में धार्मिक जुलूस निकालने के दौरान ध्वज में आया 11 हजार केवी का करंट, एक की मौत