हल्द्वानी: डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सम्मानित

हल्द्वानी,अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद, गुजरात में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय भवन राष्ट्र को समर्पित करने के अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्री भी प्रदान की। प्रधानमंत्री ने डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनन्द भरणे को पीएचडी अवार्ड से सम्मानित किया। उन्हें यह अवार्ड कॉम्प्रेटिव स्टडी ऑफ लाई डिटेक्शन टेक्निकीज इन …
हल्द्वानी,अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद, गुजरात में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय भवन राष्ट्र को समर्पित करने के अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्री भी प्रदान की। प्रधानमंत्री ने डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनन्द भरणे को पीएचडी अवार्ड से सम्मानित किया। उन्हें यह अवार्ड कॉम्प्रेटिव स्टडी ऑफ लाई डिटेक्शन टेक्निकीज इन क्राइम केस विषय पर शोध के लिए दिया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल उपस्थित रहे। नीलेश आनंद भरणे 2005 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। फोरेंसिक मनोविज्ञान में पीएचडी करने वाले देश के पहले आईपीएस अधिकारी हैं। इनके द्वारा नागपुर यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान परामर्श में डिप्लोमा और मनोविज्ञान में एमए, एमफिल भी किया गया है।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने इस उपलब्धि के लिए डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके इस शोध का उपयोग पुलिसिंग के कार्यों में किया जाएगा।