बरेली: अवैध खनन में लगीं दो ट्रैक्टर-ट्रालियां सीज

सीबीगंज,अमृत विचार। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। दिनभर ट्रैक्टर-ट्रालियां रेत लेकर दौड़ती रहती हैं। भाजपा नेताओं ने मामले की शिकायत एसडीएम सदर से की तो पुलिस की नींद टूटी। छापेमारी अभियान चलाकर रेत ले जा रहीं दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ लिया गया। एसडीएम के आदेश पर उन्हें सीज कर दिया …
सीबीगंज,अमृत विचार। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। दिनभर ट्रैक्टर-ट्रालियां रेत लेकर दौड़ती रहती हैं। भाजपा नेताओं ने मामले की शिकायत एसडीएम सदर से की तो पुलिस की नींद टूटी। छापेमारी अभियान चलाकर रेत ले जा रहीं दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ लिया गया। एसडीएम के आदेश पर उन्हें सीज कर दिया गया।
इलाके में खनन माफिया सक्रिय हैं। किला थाना क्षेत्र के रोठा गांव के खेतों से अवैध खनन कर सीबीगंज के अटरिया गांव होते हुए ट्रैक्टर-ट्रालियों को लाया जाता है। गांव के भाजपा नेता पूरन लाल लोधी समेत कई लोगों ने मामले की शिकायत एसडीएम सदर कुंवर धर्मेंद्र सिंह से की।
एसडीएम के आदेश के बाद पुलिस ने अटरिया रेलवे फाटक के पास से रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया। उन्हें थाना लाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टर ट्राली पर नंबर नहीं पड़े होते हैं। चालकों के पास लाइसेंस भी नहीं होते हैं। कई बार इन ट्रैक्टर-ट्रालियों का स्टेयरिंग किशोरों के हाथों में नजर आता है। ऐसे में हादसे होते हैं।
एसडीएम के आदेश के बाद रेत भरी दो ट्रालियों को पकड़ा गया है। मामले की रिपोर्ट बनाकर खनन अधिकारी को भेजी जाएगी।
ओपी गौतम, इंस्पेक्टर, थाना सीबीगंज
ये भी पढ़ें-