लखनऊ: पुलिस से मुठभेड़ में तमंचे समेत उन्नाव का शातिर अपराधी गिरफ्तार

लखनऊ। गुडम्बा थानांतर्गत भाकामऊ में पुलिस ने मुठभेड़ करते हुए उन्नाव के शातिर अपराधी मोनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से देशी तमंचा, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। मामले की जानकारी देते हुए …
लखनऊ। गुडम्बा थानांतर्गत भाकामऊ में पुलिस ने मुठभेड़ करते हुए उन्नाव के शातिर अपराधी मोनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से देशी तमंचा, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोनू भाकामऊ इलाके के पास घूम रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो मोनू ने पुलिस पर एक राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से की गई एक राउंड फायरिंग में गोली उसके पैर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे धरदबोचा।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार मोनू उन्नाव के कांशीराम कॉलोनी का रहने वाला है। उसके खिलाफ लूट, जानलेवा हमला करने समेत कुल 08 मामले दर्ज हैं। वह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था।
पढ़ें- बुलंदशहर: बदमाशों ने किया व्यापारी का मर्डर, लूटे 4 लाख