रायबरेली: पेड़ काटने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, नौ लोग घायल

रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव बैजनाथ खेड़ा मजरे जसमऊ में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। खीरों पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीरों के आधार पर नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बैजनाथ खेड़ा मजरे जसमऊ निवासी अजय कुमार ने थाने में तहरीर …
रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव बैजनाथ खेड़ा मजरे जसमऊ में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। खीरों पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीरों के आधार पर नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बैजनाथ खेड़ा मजरे जसमऊ निवासी अजय कुमार ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मैंने अपने पैतृक पेड़ों से लकड़ी काट लिया था। इसी बात से नाराज होकर मेरे बाबा रामसेवक सहित मेरे परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आई मेरे परिवार की प्रेमा देवी, मां सरजू देवी, बहन सुनीता और संतोषी को भी पीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों के बीच बचाव करने पर सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
दूसरे पक्ष से रामसेवक ने खीरों थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरे पोते अजय कुमार ने मेरे पैतृक पेड़ों से जबरन लकड़ी काट लिया था। मेरे मना करने पर अजय कुमार, प्रेमा देवी, सरजू देवी सुनीता और संतोषी आदि ने मिलकर मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आई मेरी पत्नी शिवनाथा बहू रीता और रानी तथा मेरे पुत्र गनेश को भी पीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया तो सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीरों के आधार पर नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े-रायबरेली ने चुनाव में रचे एक साथ कई इतिहास, जानें डिटेल