उन्नाव: सरकारी कर्मचारी की कार में संदिग्ध सामान मिलने की सूचना पर मतगणना स्थल पहुंचे सपाई

उन्नाव: सरकारी कर्मचारी की कार में संदिग्ध सामान मिलने की सूचना पर मतगणना स्थल पहुंचे सपाई

उन्नाव। मतगणना स्थल के बाहर एक सरकारी कर्मचारी की कार में संदिग्ध सामग्री की सूचना पर सपा एमएलसी सुनील साजन समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता वेयर हाउस पहुंचकर हंगामा काटने लगे। करीब दो घण्टे चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी न होने की जानकारी देकर …

उन्नाव। मतगणना स्थल के बाहर एक सरकारी कर्मचारी की कार में संदिग्ध सामग्री की सूचना पर सपा एमएलसी सुनील साजन समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता वेयर हाउस पहुंचकर हंगामा काटने लगे। करीब दो घण्टे चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी न होने की जानकारी देकर मामले को शांत कराया। सपाइयों का बुधवार सुबह से ही दही चैकी स्थित वेयर हाउस में जमावाड़ा लगा रहा।

दही थाना क्षेत्र के वेयर हाउस में पैरा मिलिट्री फोर्स व सीसी टीवी कैमरों की निगरानी में ईवीएम मशीनों को रखा गया है। बुधवार दोपहर मतगणना स्थल के बाहर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने एक कर्मचारी की कार में संदिग्ध बैग होने की शंका पर उसे रोककर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामें की सूचना पर पहुंचे एएसपी शशि शेखर सिंह ने कर्मचारी के बैग को कब्जे में ले लिया।

वहीं हंगामें की सूचना पर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार मतगणना स्थल पहुंच गये। जांच के दौरान कर्मचारी के पास ऐसी कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं बरामद हुई जिससे ईवीएम प्रभावित की जा सके। बताया जाता है कि सपाईयों ने जिस कर्मचारी को रोका था वह राजस्व विभाग में लेखपाल के पद पर तैनात है।

डीएम ने इस घटनाक्रम की जानकारी एमएलसी सुनील साजन को भी दी, जिसपर सपाईयों ने हंगामा करना बंद कर दिया। इस दौरान एमएलसी सुनील साजन, रामकुमार निषाद, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव, वीरेंद्र शुक्ला, महासचिव सुरेश पाल, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

निष्पक्षता से मतगणना कराए प्रशासन: साजन

वहीं वेयर हाउस पहुंचे सपा नेता एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि वाराणसी के प्रकरण के बाद सपा मुखिया हर जनपद में मतगणना प्रभारी नियुक्त किये है। इसी क्रम में जनपद का प्रभारी बनाकर मुझे भेजा है। हम सबकी मांग है कि प्रशासन पूरे निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना करायेगा। जब तक मतगणना पूरी नहीं हो जाती सपा का एक-एक कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ डटा रहेगा। उन्होनंे कहा कि सपा के पक्ष में ही परिणाम आयेंगे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान शख्स की मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप