UP Election 2022: सुल्तानपुर में मतगणना केंद्र पर गाड़ी छोड़कर भागा जेई, बढ़ाई गई सुरक्षा

UP Election 2022: सुल्तानपुर में मतगणना केंद्र पर गाड़ी छोड़कर भागा जेई, बढ़ाई गई सुरक्षा

सुल्तानपुर। जिले में मंगलवार की रात मतगणना केंद्र अमहट मंडी के मुख्य गेट पर पहुंची रही। गेट नंबर दो से एक बोलेरो जाती दिखाई दी तो सपाई उधर की तरफ दौड़ पड़े। बात बिगड़ न जाए इस कारण बोलेरो सवार वहां से भाग निकला। सपा कार्यकर्ताओं की ओर से सुलतानपुर सीट से सपा प्रत्याशी अनूप …

सुल्तानपुर। जिले में मंगलवार की रात मतगणना केंद्र अमहट मंडी के मुख्य गेट पर पहुंची रही। गेट नंबर दो से एक बोलेरो जाती दिखाई दी तो सपाई उधर की तरफ दौड़ पड़े। बात बिगड़ न जाए इस कारण बोलेरो सवार वहां से भाग निकला।

सपा कार्यकर्ताओं की ओर से सुलतानपुर सीट से सपा प्रत्याशी अनूप संडा व सदर सीट के अरुण वर्मा व पदाधिकारियों को दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी भी पहुंचे। सपाई अंदर जाने वाली बोलेरो के बारे में जानकारी पाने की जिद करने लगे।

जब जानकारी मिली तो पता चला कि पीडब्ल्यूडी का जेई काउंटिंग के लिए बल्ली लगवाने पहुंचा था, जो डरके भाग निकला। सपाइयों ने इसपर गुस्सा व्यक्त किया और कही कि इस तरह कोई अंदर नहीं जा सकता है।

अधिकारियों को यह बात माननी पड़ी और आश्वासन दिया की प्रत्याशियों या मौजूद उनके कार्यकर्ताओं के सहमत हुए बिना किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। जिसपर सपाईयों ने मंजूरी दिखाई और कई लोग घर लौट गए। रखवाली के लिए अभी भी दोनों गेट पर लोग मौजूद हैं।

पढ़ें- पिछले पांच सालों में गोवा विधानसभा में आधे विधायकों ने दिए इस्तीफे

ताजा समाचार

मुरादाबाद : कंपनी मालिक को झांसा देकर 2.20 करोड़ का लगाया चूना, एसएसपी के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 
लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली