राष्ट्रीय खेल : सीसीटीवी से लैस होगा परिसर, खड़े होंगे 3 हजार वाहन

- पार्किंग और सुरक्षा को लेकर एसपी सिटी ने किया स्टेडियम का निरीक्षण - चार पहिया सहित तीन हजार वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित किए

राष्ट्रीय खेल : सीसीटीवी से लैस होगा परिसर, खड़े होंगे 3 हजार वाहन


हल्द्वानी, अमृत विचार : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। राष्ट्रीय खेलों को करीब से देखने की चाह रखने वालों के लिए इंतजाम करना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। माना जा रहा है कि हजारों की संख्या में लोग अपने वाहनों से गौलापार पहुंचेंगे। इनके वाहनों के साथ वीवीआईपी और वीआईपी वाहनों की पार्किंग के लिए चार चार स्थानों को चिह्नित किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से एक पुलिस एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और परिसर के साथ आस-पास के क्षेत्र को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा। 


सुरक्षा और पार्किंग को लेकर मंगलवार को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में निरीक्षण किया। खेल परिसर के निरीक्षण के बाद चार स्थान पार्किंग के लिए चिह्नित किए गए। इसमें खेल परिसर के गेट नंबर 1 के पास वीवीआईपी पार्किंग, गेट नंबर 2 के पास दूसरी मुख्य पार्किंग बनाने का निर्णय लिया गया। गेट नंबर 2 की पार्किंग में खिलाड़ियों को आयोजन स्थल के बाहर उतारने के बाद बसें आदि खड़ी कराई जाएंगी। तीसरी पार्किंग गौला नदी के छोर पर शूटिंग रेंज के लिए तय खाली जगह पर बनाई जाएगी। क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य एंट्री गेट से आगे खेल विश्वविद्यालय के लिए चयनित जगह के करीब दर्शकदीर्घा के पीछे चौथी पार्किंग होगी। यह पार्किंग दर्शकों के लिए होगी। एसपी सिटी के निरीक्षण इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिवराज सिंह बिष्ट, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, कोच त्रिलोक सिंह जीना आदि मौजूद रहे। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि खिलाड़ियों और दर्शकों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था का निरीक्षण किया है। करीब तीन हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था स्टेडियम परिसर में होगी। पार्किंग स्थल की सफाई और रैंप बनाने के लिए कहा गया है।


समापन पर शामिल होंगे 10 हजार लोग
हल्द्वानी : राज्य में 28 जनवरी से शुरू हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन समारोह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में 14 फरवरी को होना है। इसमें मुख्यमंत्री सहित अन्य वीवीआईपी शामिल होंगे। वहीं 10 हजार से अधिक लोगों के आयोजन में शामिल होने की उम्मीद है। खेल परिसर में सुरक्षा प्रबंधों के लिए पुलिस ने कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

Bareilly: रेलवे ने अब ये काम भी निजी हाथों में दिया, निजीकरण के विरोध में बोले- नेताओं ने दिया धोखा
PM Modi in Kuwait: कुवैत में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, बोले- 'दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक हैं'
Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप