कानपुर: चकेरी के रनवे पर विमान दुर्घटनाग्रस्त! पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

कानपुर। शहर के चकेरी हवाई अड्डे पर कोस्टगार्ड विमान के इंजन में खराबी आ जाने से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का पायलट व अन्य लोग सुरक्षित हैं। यह विमान चेन्नई से कानपुर आ रहा था। रनवे पर उतरने के बाद विमान अचानक संतुलन खो बैठा और दाहिनी तरफ बने एक स्ट्रक्चर से जा टकराया। …
कानपुर। शहर के चकेरी हवाई अड्डे पर कोस्टगार्ड विमान के इंजन में खराबी आ जाने से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का पायलट व अन्य लोग सुरक्षित हैं। यह विमान चेन्नई से कानपुर आ रहा था। रनवे पर उतरने के बाद विमान अचानक संतुलन खो बैठा और दाहिनी तरफ बने एक स्ट्रक्चर से जा टकराया। पायलट की सूझबूझ दुर्घटना टल गयी। दुर्घटनाग्रस्त विमान डोर्नियर 228 था।
हादसे के वीडियो से साफ है कि एक इंजन में खराबी आने के बाद अचानक विमान की लैंडिंग कराई गई। यह घटना मंगलवार एक फरवरी की बताई जाती है। रनवे पर उतरते वक्त तेज रफ्तार के बीच ही प्लेन के दाहिने इंजन में अचानक खराबी आने के बाद रनवे से दाहिनी तरफ मुड़ गया और सामने एयरपोर्ट पर बने एक ढांचे में टकराने के बाद प्लेन रुक गया।
सूत्रों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कोस्टगार्ड डोर्नियर विमान के रनवे पर उतरने के बाद अचानक दाहिने इंजन में खराबी आई जिसके कारण प्लेन तेज रफ्तार में दाहिनी तरफ मुड़ गया। इसी बीच प्लेन सामने बने एक ढांचे में टकराने के बाद रुक गया। इस दौरान पायलट और वायु सेना के जवानों ने खुद को बचाया। घटना की आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी।
यह भी पढ़ें:-इटावा: कठौतिया स्कूल में दलित रसोइया को लेकर मचा बवाल, बच्चों के परिजन कर रहे बदलने की मांग