यूक्रेन से कौशांबी लौटे छात्र ने सुनाई आपबीती, कहा- वहां पर लात मारकर भारतीयों को ट्रेन से बाहर निकाला जा रहा

कौशांबी। यूपी के कौशांबी में यूक्रेन से एक छात्र के लौटने पर परिजनों ने जमकर खुशी मनाई। परिजनों ने जब अपने लाल के देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। परिजनों ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई। बता दें कि सैनी कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर सैयद राजे गांव में छात्र प्रमोद कुमार रहते हैं। …

कौशांबी। यूपी के कौशांबी में यूक्रेन से एक छात्र के लौटने पर परिजनों ने जमकर खुशी मनाई। परिजनों ने जब अपने लाल के देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। परिजनों ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई। बता दें कि सैनी कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर सैयद राजे गांव में छात्र प्रमोद कुमार रहते हैं। वो बीती रात को ही अपने जिले में लौटे हैं। वे यूक्रेन के खारकीव इलाके में रह रहे थे। वो यहां की वीएन कराजिन यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे।

बातचीत में प्रमोद ने बताया कि यूक्रेन के हालात बहुत बुरे हैं। उन्होंने कहा कि वहां पर स्थानीय सरकार बिल्कुल भी मदद नहीं कर रही है। वो खुद अपने बल पर वहां से निकले थे। उन्होंने एक भयानक मंजर आद कर बताया कि वहां पर भारतीयों को ट्रेन में चढने नहीं दिया जा रहा था और उन्हें लात मारकर निकाला जा रहा था। उन्होंने कहा कि वहां जो छात्र फंसे हैं उनके लिए वो ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि वहां अभी भी करीब 800 छात्र फंसे हैं।

उन्होंने बताया कि उन्होंने एक वीडियो जारी किया था जिसके बाद ये वीडियो परिवार तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत सरकार से भी मदद मांगी थी जिसके बाद सरकार की मदद से वो यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वहां का मंजर बेहद भयावह है। हर तरफ तबाही के निशान दिख रहे हैं। हर तरफ मलबे फैले हुए हैं। रूस के हमले अब भी जारी हैं। यूक्रेनी लोग यहां वहां भागते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कानपुर: पांच लाख रुपये से भरी तिजोरी उठा ले गया चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना