हरदोई: कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ने की बैठक, कहा- 12 मार्च को आपसी सुलह-समझौते से निपटाएं जाएंगे पारिवारिक विवाद

हरदोई: कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ने की बैठक, कहा- 12 मार्च को आपसी सुलह-समझौते से निपटाएं जाएंगे पारिवारिक विवाद

हरदोई। 12 मार्च को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत आपसी सुलह-समझौते से पारिवारिक मामलों का निपटारा कराया जाएगा। इसके लिए एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल व ग्राम पंचायत अधिकारी लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। उप्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश पर शनिवार को कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी ने राष्ट्रीय लोक …

हरदोई। 12 मार्च को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत आपसी सुलह-समझौते से पारिवारिक मामलों का निपटारा कराया जाएगा। इसके लिए एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल व ग्राम पंचायत अधिकारी लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।

उप्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश पर शनिवार को कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी ने राष्ट्रीय लोक अदालत व स्पेशल लोक अदालत को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि पारिवारिक मामलों को प्री-लिटिगेशन के तहत निपटाने के लिए 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसमें आपसी सुलह-समझौते से पारिवारिक मामलों को निपटाया जाएगा।

स्पेशल लोक अदालत में ज़िला प्रशासन के सहयोग से एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल व ग्राम पंचायत अधिकारी लोगों को जागरूक करते हुए ऐसे मामलों से जुड़े प्रार्थना पत्र ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण में पंजीकृत कराने के लिए उपलब्ध कराएंगे। जिससे कि पारिवारिक मामलों को निपटाया जा सके। बैठक में अपर प्रधान न्यायाधीश-प्रथम, विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अलका पाण्डेय मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ प्रदर्शन, रुपये हड़पने का लगाया आरोप