हल्द्वानी: अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग पर 6 से 15 मार्च तक नहीं चलेंगे खनन कार्य में लगे वाहन

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने एक आदेश जारी करते हुए भीमताल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले अमृतपुर जमरानी मोटर मार्ग पर 6 मार्च से 15 मार्च तक खनन कार्य में प्रयुक्त वाहनों के चलने पर रोक लगा दी है। इस रूट पर डंपर,पिकअप,ट्रैक्टर पर पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेंगे। दरअसल अमृतपुर जमरानी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने एक आदेश जारी करते हुए भीमताल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले अमृतपुर जमरानी मोटर मार्ग पर 6 मार्च से 15 मार्च तक खनन कार्य में प्रयुक्त वाहनों के चलने पर रोक लगा दी है। इस रूट पर डंपर,पिकअप,ट्रैक्टर पर पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेंगे। दरअसल अमृतपुर जमरानी मोटर मार्ग पर प्रीमिक्स कारपेट (कोल्ड मिक्सड) कार्य होना है जिसके चलते भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। डीएम ने बताया कि इस कार्य को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कराया जाना है।