मुफ्त वैक्सीन और राशन वितरण एहसान नहीं सरकार का कर्तव्य है: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कोरोना वैक्सीन और मुफ्त राशन वितरण को मौजूद चुनाव में भुना रही है जबकि यह सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह बेसहारा लोगों की मदद करें। भाजपा कोरोना वैक्सीन व पीड़ितों को राशन देने को यूपी में चुनावी …
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कोरोना वैक्सीन और मुफ्त राशन वितरण को मौजूद चुनाव में भुना रही है जबकि यह सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह बेसहारा लोगों की मदद करें।
भाजपा कोरोना वैक्सीन व पीड़ितों को राशन देने को यूपी में चुनावी स्वार्थ की खातिर भुनाने में लगी हुई है, जबकि यह उसकी संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वह बेसहारा बने नागरिकों की मदद करे। यह कर्तव्य है एहसान नहीं, किन्तु रोजी-रोजगार छीनकर मुफ्त राशन व टीका यह कैसी अजब राजनीति?
— Mayawati (@Mayawati) March 4, 2022
मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि कोरोना वैक्सीन व पीड़ितों को राशन देने को यूपी में चुनावी स्वार्थ की खातिर भुनाने में लगी हुई है, जबकि यह उसकी संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वह बेसहारा बने नागरिकों की मदद करे। यह कर्तव्य है एहसान नहीं, किन्तु रोजी-रोजगार छीनकर मुफ्त राशन व टीका यह कैसी अजब राजनीति।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों के लिये मतदान होगा। शनिवार शाम इस चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। इससे पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चरम पर है।
पढ़ें- अमेरिका के एक स्कूल में घुसी कार, एक कर्मचारी समेत 19 बच्चे घायल