हल्द्वानी: घर का खर्चा चलाने को कर ली कार चोरी, दोनों धरे गये

हल्द्वानी: घर का खर्चा चलाने को कर ली कार चोरी, दोनों धरे गये

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने कार चोरी में नवदंपति को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की गयी आई-20 कार भी बरामद कर ली गयी। दोनों को जेल भेज दिया गया है। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि मूलरूप से सैफियो की मस्जिद सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने कार चोरी में नवदंपति को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की गयी आई-20 कार भी बरामद कर ली गयी। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि मूलरूप से सैफियो की मस्जिद सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी शादाब अली चोरगलिया रोड पर अपने पिता की दूध की डेयरी में काम करता था। यहां रहने के दौरान शादाब का इंद्रानगर बनभूलपुरा निवासी मुस्कान उर्फ जारा से प्रेम प्रसंग हो गया था। बाद में दोनों ने परिजनों के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी। इस बात से खफा परिजनों ने शादाब को घर से निकाल दिया था, जिसके बाद शादाब बेरोजगार हो गया था और घर का खर्चा चलाने के लिये जरायम में हाथ आजमाने शुरू कर दिये थे।

एसपी सिटी के अनुसार, योजना के तहत शादाब और उसकी पत्नी ने बीती 24 फरवरी को जजी कोर्ट बृज विहार कालोनी से आई-20 कार चोरी कर ली। इस मामले में कार मालिक मनीष सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गयीं तो कार चोरी करने वाले नवदंपति की तस्वीर साफ हो गई।

जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर पुलिस ने गौलापार स्थित डंपिंग जोन से चोरी गई कार भी बरामद कर ली। पुलिस टीम में हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, एसआई रविंद्र सिंह राणा, आरक्षी त्रिलोक रौतेला, अशोक कुमार, कुंदन कठायत, मोहन जुकरिया, घनश्यान रौतेला, बंशीधर जोशी रहे।

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ने बताया कि 1 मार्च को बनभूलपुरा थाने के एसआई विजय कुमार, आरक्षी मुन्ना सिंह और हमराही दिलशाह अहमद ने चेकिंग के दौरान एक बाइक रोकी। बाइक सवार दोनों युवक लाइन नंबर-17 लाल स्कूल बनभूलपुरा निवासी रफीक व टेढ़ी पुलिया पॉलीशीट काठगोदाम निवासी सोनू
कागज नहीं दिखा सके। पड़ताल में पता चला कि बाइक चोरी की है।

 

ताजा समाचार

Rampur : रजा लाइब्रेरी-खासबाग पैलेस और कोठी शाहाबाद को देखकर प्रभावित हुए बेल्जियम के राजदूत
Etawah में नहर से निकाला गया लापता युवक का शव: दोस्तों संग होली खेलने गया था, परिजन बोले- चोट के निशान देखे, हत्या की
UEFA Nations League : स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड्स की टीम में Memphis Depay की वापसी 
UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे
अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी